गणेश पूजन के साथ मूर्ति विसर्जन शुरू

0
41


कानपुर।

19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन हुई गजानन की मूर्तियों की स्थापना में भक्तों ने पूरे श्रद्धा व समर्पण से पूजन किया। अपनी-अपनी मान्यता अनुसार की गई मूर्तियों की स्थापना के बाद अब विसर्जन प्रारंभ हो चुका है। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा स्थापना के साथ ही विसर्जन के लिए भी घाटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

शनिवार से शुरू हुए मूर्ति विसर्जन में बड़ी संख्या में लोगों ने मूर्तियों का विसर्जन किया। विसर्जन के पीछे कुछ लोगों की स्थापना की मान्यता तो कुछ लोगों ने अंतिम दिन विसर्जन पर होने वाली भारी भीड़ जाम आदि से बचने के लिए पहले ही मूर्तियाँ विसर्जित करनी शुरू कर दी हैं। रविवार को कुल-97 मूर्तियों विसर्जन हुआ है, जिसमें सेंट्रल जोन के विभिन्न घाटों पर-20 मूर्तियां, ईस्ट जोन के विभिन्न घाटों पर-21 मूर्तियां, वेस्ट जोन के विभिन्न घाटों पर-36 मूर्तियां व दक्षिण जोन के विभिन्न घाटों पर-20 मूर्तियों, का विसर्जन किया गया।