निशंक न्यूज डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा को अचानक कप्तानी पद से हटाने के फैसले की भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे मोहम्मद कैफ ने आलोचना की है। उनका साफ कहना है कि जिस धुंआधार खिलाड़ी ने भारतीय टीम को 16 साल दिए उसे कम से कम एक साल का समय चयनकर्ताअो को देना चाहिए। उन्होंने बीसीसीआई के उस फैसले की आलोचना की, जिसमें रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रहा जीत का बेहतर रिकार्ड

बताते चले कि चार अक्टूबर को चयनकर्ताअो की हुई बैठक में आस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में रोहित शर्मा को बतौर खिलाड़ी तो शामिल किया गया उन्हे वनडे की कप्तानी के पद से हटा दिया गया। रोहित शर्मा के स्थान पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया। इस फैसले से तमाम क्रिकेट प्रेमी नाखुश भी है और सरकार के फैसले की आलोचना कर रहे है। क्रिकेट प्रेमियो का मानना है कि वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिकार्ड बहुत अच्छा रहा है। वह अपनी बल्लेबाजी से भारत की जीत का रास्ता असान करते रहे है। आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के जिन 56 मैचो में भारतीय टीम रोहित ने कप्तानी की 42 मैचो में भारतीय टीम की जीत हुई। रोहित की कप्तानी में ही इस साल की शुरुआत में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत मिली थी।
रोहित ने भारतीय खिलाड़ियों को बहुत सिखाया कैफ

भारतीय टीम में खेलने के दौरान फील्डिंग का महत्व बताने वाले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में एक मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने पर कई गम्भीर सवाल उठाये। उन्होंने कहाकि रोहित को उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद एक साल और कप्तानी क्यों नहीं दी गई. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि रोहित ने टीम को बहुत कुछ सिखाया, लेकिन फिर भी उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। कैफ ने कहा, “रोहित शर्मा ने भारत को 16 साल दिए, लेकिन हम उन्हें एक साल भी नहीं दे सके कप्तान के तौर पर उन्होंने 16 में से 15 आईसीसी टूर्नामेंट जीते, सिर्फ 2023 का फाइनल हारे. 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे और ट्रॉफी जीती। 2024 का वर्ल्ड कप भी वे जीतेंगे. फिर भी हमने उन्हें एक साल नहीं दिया।
गिल साबित हो सकते है अच्छे कप्तान

हालांकि शुभमन गिल युवा हैं और एक अच्छे कप्तान बन सकते हैं, कैफ का मानना है कि इतनी जल्दी बदलाव की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि रोहित को अभी कप्तानी जारी रखनी चाहिए थी और गिल का समय बाद में भी आ सकता था। कैफ ने कहा, “आठ महीने में दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाला कप्तान अब शुभमन गिल से रिप्लेस होगा। गिल युवा और नए हैं, अच्छे कप्तान बन सकते हैं, लेकिन इतनी जल्दबाजी क्यों? उनका समय आएगा, लेकिन अभी रोहित का समय था.”ष कैफ ने कहा कि भारत में एक कहावत है कि जब तक आपका समय है, उसे चलने देना चाहिए. लेकिन रोहित के साथ ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कई खिलाड़ियों को बहुत कुछ सिखाया, फिर भी 2027 वर्ल्ड कप की कप्तानी के लिए उन्हें एक साल के लिए हटा दिया गया।