शिक्षिका ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या
पति, सास और ससुर गिरफ्तार
निशंक न्यूज ।
कासगंज | दहेज उत्पीड़न और ससुरलियों द्वारा अत्याचार से तंग आकार यूं तो देश की कई बेटियों ने अपनी जान गवाई है| पर कासगंज से सोमवार को एक ऐसा विडिओ सामने आया जहां एक शिक्षिका ने जहर खाते हुए अपना विडिओ बनाया और आत्महत्या करली| आरोप है कि शादी के बाद से ही लगातार उसके ससुराल वाले उसको दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे जिससे तंग आकार शिक्षिका ने यह कदम उठाया| आपको बता दें कि पिता की तहरीर पर फिलहाल पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर किया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है |
बाय, मै जा रही हूँ अब खुश रहना
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में 33 वर्षीय शिक्षिका रंजना यह बोलती हुई सुनाई दे रही है कि “बाय, मैं जा रहीं हूँ अब खुश रहना. बहुत परेशान किया था न अब नहीं करुँगी। मेरी आयुषी का ख्याल रखना बस “| आपको यह भी बता दें कि मृतका रंजना की 29 जनवरी 2016 को कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के नाँर्मल काँलोनी निवासी महेंद्र के साथ शादी हुई थी । शादी के बाद से ही लगातार दहेज़ के लिये ससुरालीजनो पर मारपीट का आरोप लगता आ रहा था जिसके बाद मारपीट और उत्पीड़न से तंगाकर शिक्षिका ने यह खौफनाक कदम उठाया |
पति, सास और ससुर गए जेल
इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पति और सास ससुर को भेजा जेल| पुलिस ने पति, सास, ससुर, मौसी नंनद के खिलाफ आइआइसी की धारा 498ए, 306, 3/4 दहेज़ उत्पीड़न एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है | शुरुआत में ससुराली जनो पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया जा रहा था | शिक्षिका रंजना गंजडुंडवारा नगर के कैनाल रोड स्थित स्वतंत्रता सेनानी श्याम बाबू वैदिक कन्या इंटर कालेज में शिक्षका थी ।