Aligarh में भाड़े के हत्यारों ने की थी व्यापारी की हत्या, शूटर गिरफ्तार

अभिषेक गुप्ता हत्या कांड

ओ पी पाण्डेय ।

अलीगढ़ । चार दिन पहले जनपद में व्यापारी अभिषेक गुप्ता की हत्या उसके ही पुराने मिलने वाले ने भाड़े के हत्यारों से कराई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया उसके साथी की तलाश की जा रही है। हत्या करने के लिये शूटरों तीन लाख रुपये भाड़े के हत्यारों को दिये गये थे। पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचे के साथ ही हत्या के बदले लिये गये तीन लाख रुपये में करीब पौने तीन लाख रुपये भी बरामद कर लिये। इस हत्याकांड की साजिश रचने वालों में एक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जल्द गिरफ्तार किया जाएगा दूसरा शूटरः एसएसपी

व्यापारी हत्याकांड के शूटर की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों को जानकारी देते एसएसपी अलीगढ़ नीरज कुमार जादौन।

बुधवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर एसएसपी नीरज जादौन में व्यापारी अभिषेक गुप्ता की हत्या करने के आरोपी शूटर को सामने लाकर इस चुनौतीपूर्ण हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये हत्यारोपी के पास तमंचा कहां से आया इसकी जानकारी की जा रही है। पकड़े गये हत्यारोपी मोहम्मद फजल का अलीगढ़ में अपराधिक इतिहास नहीं है आसपास के जनपदों से इसके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। हत्या में शामिल दूसरे भाड़े के हत्यारे आसिफ की तलाश में पुलिस टीम लगी है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

मकान में वैल्डिंग का काम करते समय हुई हत्या की बात

व्यापारी की हत्या करने की सुपारी लेने वाले मोहम्मद फजल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह वैल्डिंग का काम करता है और अशोक कुमार को वह करीब 7-8 साल से जानता है, लगभग एक डेढ़ माह पहले अशोक कुमार के घर वैल्डिंग का काम चल रहा था । इसी दौरान नजदीकियां बढ़ने वाले अशोक ने एक लड़के की हत्या करने के लिए कहा था। इसके बाद उसने अपने साथी नीवरी मोड सोसाइटी थाना रोरावर अलीगढ़ आसिफ पुत्र नाजिर से इस संबंध में बात की। आसिफ ने हत्या करने पर सहमति जताई इसके बाद वह तथा आसिफ कुछ दिन बाद अशोक कुमार के घर जाकर अशोक कुमार पांडेय व इनकी पत्नी पूजा के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान ही पूजा शकुन ने अभिषेक गुप्ता का फोटो दिखाकर कहा कि इसकी ही हत्या करनी है।

तीन लाख में हुआ हत्या का सौदा, एक लाख दिये एडवांस

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो पकड़े गये फजल ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के लिए तीन लाख रूपये मे सौदा तय हुआ । जिसमे से एक लाख रुपये अशोक कुमार ने बतौर एडवांस हमको दिये । पैसा मिलने के बाद फजल ने दो बार खैर स्थित अभिषेक गुप्ता के टीवीएस शोरूम पर जाकर रैकी की । 26 सितम्बर को वह तथा उसका साथी आसिफ मोटरसाइकिल से अपने घर से निकले औऱ खैर कस्बा मे जाकर अभिषेक गुप्ता का इंतजार करने लगे, क्योकि अभिषेक प्रतिदिन अपने पिता व चचेरे भाई के साथ खैर कस्बा स्थित द टाउन पैलेस होटल पर खाना खाने आता था । उस दिन अभिषेक अपने पिताजी व चचेरे भाई के साथ रोडवेज बस मे बैठकर खैरेश्वर चौराहे की तरफ चला तो अपनी बाईक रोडवेज बस के पीछे लगा दी । खैरेश्वर चौराहे पर अभिषेक गुप्ता व उसके पिता व चचेरे भाई बस से उतरकर पैदल-पैदल आकर सिकन्द्राराऊ की ओर जाने वाली बस में चढ़ रहे थे तभी उसने व आसिफ ने अभिषेक को गोली मारी और फरार हो गए ।

कई बार हुई साजिशकर्ता व उसकी पत्नी से हुई शूटर की बात

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि आसिफ ने अभिषेक गुप्ता को गोली मारकर हत्या की थी हत्यारा आसिफ तथा पूजा सुकून अभी फरार है अशोक कुमार को घटना घटित होने के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था उन्होंने बताया कि नामजद अभियुक्त अशोक कुमार व इनकी पत्नी पूजा शकुन के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर के मुताबिक अशोक कुमार की अभियुक्त मोहम्मद फजल के मोबाइल नम्बर से माह अगस्त व सितम्बर मे 27 बार कॉल हुई है तथा पूजा शकुन की अभियुक्त फजल से माह अगस्त व सितम्बर मे लगभग 11 बार कॉल हुई है । उन्होंने बताया कि थाना रोदावर पुलिस एवं स्वाट पुलिस टीम ने अभियुक्त मौ. फजल को पुराने मथुरा बाईपास पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *