निशंक न्यूज।
रात का मौसम बेहद ठंढा होने के बाद से चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिये अधिकारी लगातार निर्देश दे रहे हैं। थाना प्रभारियों से कहा जा रहा है कि वह अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करें और पुराने अपराधियों पर नजर रखें लेकिन चोर भी पुलिस का चुनौती दे रहे हैं। मंगलवार की रात दुस्साहरी चोरों ने कानपुर के किदवई नगर थानाक्षेत्र में एक दरोगा के घऱ को ही निशाना बना डाला और दरोगा के घर से नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर ले गये। दरोगा ने मुकदमा लिखाने के लिये किदवई नगर थाने में तहरीर दी है।
घड़ी,जंजीर व कपड़े तक ले गए चोर

बताया गया है कि कानपुर में पुलिस लाइन में तैनात दरोगा अनुज नागर ने किदवई नगर थानाक्षेत्र के तहत साईं मंदिर किदवई नगर के पास किराए पर कमरा ले रखा है। यहां वह अकेले ही रहते हैं। मंगलवार की रात वह ड्यूटी से आने के बाद रात करीब एक बजे किसी सूचना पर काम करने के लिये कमरे में ताला बंद कर चले गये रात करीब तीन बजे जब वह घर लौटे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा है। चोरी होने का आभास होते ही दरोगा ने भीतर जाकर देखा तो घर में रखा लगभग सभी सामान गायब था। चोर दरोगा के घर से अटैची में रखे करीब 25 हजार रुपये तीन घड़िया, दरोगा की सोने की चेन सहित अन्य सभी सामान समेटा और यहां से भाग लिये। जानकारों का कहना है कि बैटरी का ज्यादा वजन होने के चलते ही शायद चोर इन्वर्टर नहीं ले गये।
ई-रिक्शा से पहुंचे और समेट ले गए सारा सामान
घर में चोरी होने की जानकारी तुरंत ही किदवई नगर पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की पड़ताल कराई तो सामने आया कि एक ई रिक्शा से चोर दरोगा के घर पहुंचे और ताल तोड़कर आराम से दरोगा के घर से सामान चोरी करने के बाद चले गए। ई-रिक्शा के रंग तथा सीसीटीवी में संदिग्ध दिख रहे लोगों की पहचान करने के लिये पुलिस की टीम को सक्रिय करने के साथ ही किदवई नगर पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दरोगा नागर ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है। जिस दरोगा के घर चोरी की घटना हुई वह पूर्व में घाटमपुर थाने में तैनात था यहां से एक शिकायत पर हटाया गया था।
यहां तो दरोगा के घर से ही माल समेट ले गए चोर
निशंक न्यूज।
रात का मौसम बेहद ठंढा होने के बाद से चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिये अधिकारी लगातार निर्देश दे रहे हैं। थाना प्रभारियों से कहा जा रहा है कि वह अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करें और पुराने अपराधियों पर नजर रखें लेकिन चोर भी पुलिस का चुनौती दे रहे हैं। मंगलवार की रात दुस्साहरी चोरों ने कानपुर के किदवई नगर थानाक्षेत्र में एक दरोगा के घऱ को ही निशाना बना डाला और दरोगा के घर से नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर ले गये। दरोगा ने मुकदमा लिखाने के लिये किदवई नगर थाने में तहरीर दी है।
घड़ी,जंजीर व कपड़े तक ले गए चोर
बताया गया है कि कानपुर में पुलिस लाइन में तैनात दरोगा अनुज नागर ने किदवई नगर थानाक्षेत्र के तहत साईं मंदिर किदवई नगर के पास किराए पर कमरा ले रखा है। यहां वह अकेले ही रहते हैं। मंगलवार की रात वह ड्यूटी से आने के बाद रात करीब एक बजे किसी सूचना पर काम करने के लिये कमरे में ताला बंद कर चले गये रात करीब तीन बजे जब वह घर लौटे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा है। चोरी होने का आभास होते ही दरोगा ने भीतर जाकर देखा तो घर में रखा लगभग सभी सामान गायब था। चोर दरोगा के घर से अटैची में रखे करीब 25 हजार रुपये तीन घड़िया, दरोगा की सोने की चेन सहित अन्य सभी सामान समेटा और यहां से भाग लिये। जानकारों का कहना है कि बैटरी का ज्यादा वजन होने के चलते ही शायद चोर इन्वर्टर नहीं ले गये।
ई-रिक्शा से पहुंचे और समेट ले गए सारा सामान
घर में चोरी होने की जानकारी तुरंत ही किदवई नगर पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की पड़ताल कराई तो सामने आया कि एक ई रिक्शा से चोर दरोगा के घर पहुंचे और ताल तोड़कर आराम से दरोगा के घर से सामान चोरी करने के बाद चले गए। ई-रिक्शा के रंग तथा सीसीटीवी में संदिग्ध दिख रहे लोगों की पहचान करने के लिये पुलिस की टीम को सक्रिय करने के साथ ही किदवई नगर पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दरोगा नागर ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है। जिस दरोगा के घर चोरी की घटना हुई वह पूर्व में घाटमपुर थाने में तैनात था यहां से एक शिकायत पर हटाया गया था।
