निशंक न्यूज।
कानपुर। कानपुर देहात के लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने कहाकि यातायात नियमो के पालन से दुर्घटनाअों में काफी कमी आ सकती है। उन्होंने कहाकि दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट जरूर लगाना चाहिए। हेलमेट जीवन का रक्षक है।
कानपुर देहात में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा जनपद को दुर्घटनामुक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को नमस्ते चौराहा, अकबरपुर में एक विशेष यातायात सुरक्षा एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी कपिल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा स्थानीय नागरिकों एवं दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया और उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का उपयोग न केवल एक कानूनी आवश्यकता है, बल्कि हेलमेट जीवन रक्षक का कार्य भी करता है । दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का उपयोग सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली गंभीर चोटों मृत्यु दर को कम करने में सर्वाधिक सहायक उपकरण है । प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वयं भी हेलमेट पहने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करे।” जिलाधिकारी ने जनता से आग्रह किया कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन करके हम न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी सुरक्षित रख सकते हैं । स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार, मित्रों एवं पड़ोसियों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, जिससे हमारा जनपद कानपुर देहात एक सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त जनपद बन सके।” इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।