निशंक न्यूज।
कानपुर दक्षिण के रतनलाल नगर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में रविवार को सैकड़ों लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे। यहां पहुंचे अधिकांश लोगों ने मौजूद चिकित्सकों से गर्मी से बचाव की जानकारी ली। डाक्टरों की टीम ने सुझाव देने के साथ ही यह भी कहा कि गर्मी से बचाव के लिए समय समय पर पानी पीते रहे। शिविर का उद्घाटन करते हुए सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि स्वास्थ्य सबके लिये सर्वोपरि है। भाजपा के युवा नेता मनोज सिंह द्वारा संचालित युग प्रहरी के बैनर तले आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने दीप प्रज्वलित कर किया। यहां रामा हास्पिटल के कुशल चिकित्सकों द्वारा शिविर में आये लोगों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया और उन्हें जरूर सलाह देने के साथ ही दवाईयां भी वितरित की गयी।
आप अस्वस्थ हैं तो धन, पद के कोई मायने नहींः सांसद भोले

यहां मोजूद लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि स्वास्थ्य सबके लिए सर्वोपरि है. अगर आप अस्वस्थ हैं तो धन, पद और प्रतिष्ठा के कोई मायने नहीं हैं. स्वास्थ्य मेला का आयोजन करके समाजिक सेवा को समर्पित संस्था ‘युग प्रहरी’ ने प्रेरणादायक कार्य किया है। ऐसे शिविर अन्य लोगों तथा अन्य सामाजित संस्थाओं को भी आयोजित करने चाहिये। शिविर के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता व डीबीएस छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा तथा गुंजन लाल शर्मा ने सांसद का बुके व एक पौधा देकर स्वागत किया। सामाजिक संस्था युग प्रहरी के नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में रामा अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्टॉफ ने 350 लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया. संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह ‘भोले ने कैम्प का शुभारम्भ किया. कोपे स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर, प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस वाजपेयी, महामंत्री शैलेश अवस्थी, सुनील गुप्ता ने कार्यकर्त्ताओं का उत्साह वर्धन किया।
पूर्व विधायक ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, बनाए गए आयुष्मान कार्ड

शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीपी साऊथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, पूर्व विधायक अजय कपूर उपस्थित रहे। यहां पूर्व विधायक अजय कपूर तथा उनके भाई विजय कपूर ने भी बीपी व शुगर की जांच कराई। श्री कपूर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं जो बहुत ही पुण्य का काम होता है।इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लोगों की सेहत बनाये रखने में बडे कारगर साबित हो सकते है। रामा अस्पताल के सीएमएस ब्रजेश कुमार ने बताया कि 60 लोगों ने ईसीजी कराया, 180 लोगों ने ब्लड शुगर और बीपी, दो लोगों ने दांतो, 10 लोगों ने नाक-कान-गले का परीक्षण कराया. 70 एवं 70 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के 45 वृद्धिजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए।
सीएमओ ने चिकित्सकों व स्टाफ को किया सम्मानित

सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने रामा अस्पताल के सभी चिकित्सकों और स्टॉफ को सम्मानित कर कैम्प का समापन किया. पार्षद जीतेंद्र वाजपेयी, पार्षद गुंजन लाल शर्मा, शशिकांत मिश्रा, मोना मिश्रा, एडवोकेट बलवीर सिंह परिहार, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह चौहान, अंकित सैनी, चेतन भदौरिया, नव तिवारी, संदीप मिश्रा, अंकुर गुप्ता, अंगद दीप सिंह, संजय सिंह, विष्णु गुप्ता, लवी श्रीवास्तव, राहुल भदौरिया, अमित भदौरिया, दिव्यांश मिश्रा, अविशेष सचान, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेन्द्र उपस्थित रहे.।
कारगर साबित हो सकते इस तरह के शिविर

स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे कोपेस्टेट के चेयरमैन मलिक विजय कपूर, पूर्व विधायक अजय कपूर ने भी अपना बीपी व शुगर चेक कराया। श्री कपूर ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लोगों की सेहत बनाये रखने में बडे कारगर साबित हो सकते है। यहां कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेयी, महामंत्री शैलेश अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार निरंकार सिंह, शिवराज साहू, कुशाग्अर अवस्थी, अमित चौहान, वैभव मिश्रा शिवा, अंकित सैनी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।