निशंक न्यूज।
कानपुर। एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति (कानपुर ग्रामीण) की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीता यादव ने बर्रा स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि अमितेश शुक्ला को संस्था के जिला महासचिव पद से पहले ही पदमुक्त किया जा चुका है। संस्था के जिला अध्यक्ष (कानपुर ग्रामीण) पवन चौहान ने बताया कि अमितेश शुक्ला, जो संस्था के जिला महासचिव पद पर कार्यरत थे, उन्हें संस्था के हित और जनता के विश्वास की अपेक्षाओं के विरुद्ध पाई गई गतिविधियों के चलते पद से मुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमितेश शुक्ला को एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति का पदाधिकारी बताया जा रहा है, जो कि गलत और भ्रामक है। संस्था ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में अमितेश शुक्ला का संस्था से कोई भी संबंध नहीं है। संस्था ने कहा कि यदि भविष्य में कोई व्यक्ति जिला महासचिव (एक उम्मीद) के नाम पर किसी भी प्रकार की गतिविधि करता पाया जाता है, तो प्रशासन कार्रवाई करने को पूर्णतः स्वतंत्र रहेगा। संस्था ने यह भी कहा कि एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति किसी भी ऐसे व्यक्ति या गतिविधि से संबंध नहीं रखती जो संगठन के सिद्धांतों, नैतिक मूल्यों या समाजसेवा के उद्देश्यों के विपरीत हो। संस्था ने स्पष्ट किया कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से संबद्धता समाप्त कर आगे की कार्रवाई की जाती है।