निकले थे दवा लेने,मिल गई मौत

0
95

इटावा में अज्ञात वाहन की टक्कर से चली गई दो भाइयों की जान

कुशाग्र अवस्थी निशंक न्यूज

इटावा : कहते हैं कि मौत किसी को कहीं भी खींचकर ले जाती है ऐसा ही मंगलवार को इटावा जनपद में हुआ। यहां छोटे भाई की तबीयत खराब होने पर उसे बीमारी से राहत दिलाने के लिये ब़ड़ा भाई उसे लेकर दवा लेने जाने के लिये निकला था। मंशा यह थी कि जल्द दवा मिले और छोटे भाई को बीमारी से राहत मिल सके लेकिन रास्ते में एक वाहन के रूप में मौत आ गई। इस वाहन की टक्कर से दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। दो युवा सगे भाइयों की मौत से क्षेत्र के जौनई गांव में लोग शोक में डुब गए। हादसा जसवंतनगर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर जौनई फार्म के सामने मंगलवार की शाम हुआ। जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार दोनों भाई घायल हुए इन दोनों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में ले जाया गया लेकिन यहा जाने के बाद कुछ ही देर में मौत हो गई।

छोटे भाई की तबीयत खराब थी

बताया गया है कि थानाक्षेत्र के जौनई गांव में रहने वाले राजेश कश्यप के छोटे पुत्र 17 वर्षीय विशाल कश्यप की तबीयत खराब थी। बीमारी के कारण छोटे भाई को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिये राजेश कश्यप का बड़ा पुत्र 22 वर्षीय विक्रम कश्यप मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे के बाइक से अपने छोटे भाई को बाइक से लेकर मीठेपुर गांव दवा दिलाने ले जा रहा था। अभी दोनों भाई जौनई फार्म के पास पहुंचे थे तभी उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह कुचल गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर उन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय इलाज के लिए भेजा। इलाज के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई।

परिवार के अकेले बेटे थे दोनों

हादसे में दो भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर तमाम गांव वाले पहुंच गए।। सीओ अतुल प्रधान व थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी मौके पर पहुंच गए। आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि विशाल व विक्रम के पिता राजश कश्यप तीन भाई है लेकिन अन्य दोनों भाई के कोई पुत्र नहीं है। राजेश के भी दो ही पुत्र थे। इसके अलावा उनके तीन बेटियां हैं। दोनों बेटों की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।