निशंक न्यूज।

कानपुर। जनपद के विकास तथा आम जनता की सुविधाओं से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में विधानसभा अध्यश्र सतीश महाना ने यहां मौजूद अधिकारियों से साफ कहा कि जीटी रोड के गड्ढे हर हाल में दस दिन में भर दिये जाएं। उन्होंने यातायात सुधार तथा विकास के अन्य मुद्दों पर भी बारीकी से चर्चा कर समस्याओं का निस्तारण करकने की बात कही।
बैठक में लिये गये प्रमुख निर्णय तथा दिये गये निर्देश

– रिंग रोड परियोजना : 62 किमी निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण पूर्ण, कार्य प्रगति पर। 29 जून 2027 तक परियोजना पूर्ण की जाए।
– कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे : पैकेज-2 पूर्ण, पैकेज-1 का 95% कार्य सम्पन्न। दिसम्बर से पूर्व इसपर यातायात का संचालन शुरू कर दिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

– जीटी रोड से दूसरे जनपदों तथा प्रदेशों के लोग भी आते जाते हैं इसपर मौजूद गड्ढों से उन लोगों की नजर में सरकार की छवि खराब होती है इसलिये अघल दस दिनों में गड्ढा मुक्त करया जाए ताकि दूसरे प्रदेशों से आने वाले भी कह सकें कि प्रदेश में सड़कें बेहतर हैं। बैठक में यह भी कहा गया कि 3 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक इसकी जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे।
– रामादेवी एलिवेटेड मार्ग के संबंध में बैठक में कहा गया कि इसका डीपीआर तैयार करते समय स्थानीय लोगों से संवाद व सहमति जरूर ली जाएय़
बैठक में यातायात सुधार के संबंध में भी विधानसभा अध्यश्र सतीश महाना ने विस्तार से चर्चा की बैठक में कहा गया कि चकेरी पुलिस चौकी के पास ट्रांसफार्मर हटाने व ट्रैफिक सिग्नल सक्रिय किया जाए।
– बारात मार्ग केवल एक ओर से निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।
– सड़क निर्माण के संबंध में कहा गया कि जिला पंचायत की सड़कों की गुणवत्ता की जाँच आईआईटी से कराई जाए ताकि इनकी गुणवत्ता बनी रहे।
– जल निगम कार्य : पाइपलाइन निर्माण के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत के आदेश।
– नई तहसील : सदर क्षेत्र में नई तहसील के स्थापना के संबन्ध में पुनः प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही की जाए
अन्य परियोजनाएँ :
सेबसी झील को सुरक्षित स्वरूप में विकसित करने के निर्देश।
लाल बंगला में अंडरग्राउंड केबल कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश।
डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने पर बल।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था नियमित करने पर बल दिया जाए।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी विभाग शासन की मंशानुरूप समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ कार्य करें, जिससे जनपद के विकास कार्यों का लाभ जनता तक समय पर पहुँचे। बैठक में महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, विधायिका श्रीमती नीलिमा कटियार, श्रीमती सरोज कुरील, श्री राहुल बच्चा, एमएलसी श्री अरुण पाठक, जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त, केस्को एमडी, व केडीए के वीसी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
दस दिन में भरे जाएं जीटी रोड के गड्ढेः महाना
निशंक न्यूज।
कानपुर। जनपद के विकास तथा आम जनता की सुविधाओं से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में विधानसभा अध्यश्र सतीश महाना ने यहां मौजूद अधिकारियों से साफ कहा कि जीटी रोड के गड्ढे हर हाल में दस दिन में भर दिये जाएं। उन्होंने यातायात सुधार तथा विकास के अन्य मुद्दों पर भी बारीकी से चर्चा कर समस्याओं का निस्तारण करकने की बात कही।
बैठक में लिये गये प्रमुख निर्णय तथा दिये गये निर्देश
– रिंग रोड परियोजना : 62 किमी निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण पूर्ण, कार्य प्रगति पर। 29 जून 2027 तक परियोजना पूर्ण की जाए।
– कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे : पैकेज-2 पूर्ण, पैकेज-1 का 95% कार्य सम्पन्न। दिसम्बर से पूर्व इसपर यातायात का संचालन शुरू कर दिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
– जीटी रोड से दूसरे जनपदों तथा प्रदेशों के लोग भी आते जाते हैं इसपर मौजूद गड्ढों से उन लोगों की नजर में सरकार की छवि खराब होती है इसलिये अघल दस दिनों में गड्ढा मुक्त करया जाए ताकि दूसरे प्रदेशों से आने वाले भी कह सकें कि प्रदेश में सड़कें बेहतर हैं। बैठक में यह भी कहा गया कि 3 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक इसकी जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे।
– रामादेवी एलिवेटेड मार्ग के संबंध में बैठक में कहा गया कि इसका डीपीआर तैयार करते समय स्थानीय लोगों से संवाद व सहमति जरूर ली जाएय़
बैठक में यातायात सुधार के संबंध में भी विधानसभा अध्यश्र सतीश महाना ने विस्तार से चर्चा की बैठक में कहा गया कि चकेरी पुलिस चौकी के पास ट्रांसफार्मर हटाने व ट्रैफिक सिग्नल सक्रिय किया जाए।
– बारात मार्ग केवल एक ओर से निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।
– सड़क निर्माण के संबंध में कहा गया कि जिला पंचायत की सड़कों की गुणवत्ता की जाँच आईआईटी से कराई जाए ताकि इनकी गुणवत्ता बनी रहे।
– जल निगम कार्य : पाइपलाइन निर्माण के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत के आदेश।
– नई तहसील : सदर क्षेत्र में नई तहसील के स्थापना के संबन्ध में पुनः प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही की जाए
अन्य परियोजनाएँ :
सेबसी झील को सुरक्षित स्वरूप में विकसित करने के निर्देश।
लाल बंगला में अंडरग्राउंड केबल कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश।
डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने पर बल।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था नियमित करने पर बल दिया जाए।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी विभाग शासन की मंशानुरूप समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ कार्य करें, जिससे जनपद के विकास कार्यों का लाभ जनता तक समय पर पहुँचे। बैठक में महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, विधायिका श्रीमती नीलिमा कटियार, श्रीमती सरोज कुरील, श्री राहुल बच्चा, एमएलसी श्री अरुण पाठक, जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त, केस्को एमडी, व केडीए के वीसी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
