ओपी पांडेय
महिलाअों के खिलाफ अपराध रोकने तथा हर पीडित को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लगातार दिए जा रहे निर्देश के बाद भी अलीगढ़ जनपद में एक बीमार महिला के प्लाट पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की बात को शासन ने गम्भीरता से लिया है। शासन स्तर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित जांच कर महिला को न्याय दिलाने के निर्देश दिए गए है। शासन के निर्देश के बाद कब्जा करने वाले दबंग व उनके मददगार पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारियों में हडकंप मचा है।

बताते चले कि पिछले दिनो थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत शमशाद मार्केट स्थित आफताब मंजिल में रहने वाले धनीराम व उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने अधिकारियों को एक पत्र देकर कहा था कि वह लोगो के घरो में साफ सफाई व खाना बनाने का कार्य कर परिवार का भरणपोषण करती है। वह तथा उसके पति गम्भीर बीमारी से ग्रसित है। कुछ समय पहले उसने तथा उसके पति ने जीवन भर की कमाई से कुछ बचत करके हमने थाना क्वार्सी क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला नगला पटवारी में पुलिस चौकी के निकट सड़क किनारे एक 200 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। उसे समय वहां हिंदू मुस्लिम मिश्रित आबादी थी। प्लॉट की चार दीवारी कराने के बाद छप्पर डालकर गेट लगा दिया था । पुत्र न होने व पति के बीमार रहने के कारण उक्त प्लॉट की देखरेख करने हेतु उसने प्लॉट के पड़ोस में रहने वाले शब्बीर पुत्र नसरुल्लाह निवासी नगला पटवारी को देखरेख करने के लिए अपने प्लॉट की चाबी दे दी थी।
शुरूआत में सब कुछ ठीकठाक रहा इसके बाद शब्बीर ने उसे बताये बगैर प्लॉट पर बालू -बदरपुर का कार्य करने लगा जब मुझे पता लगा तब मैंने उसे बालू बदरपुर का कार्य करने से मना किया तो शब्बीर ने धमकी दी। इसके बाद से कब्जा करने वालो ने प्लाट पर जरायम के काम शुरू कर दिए। इस बात की शिकायत अधिकारियों से करने पर कब्जा करने वाले प्रभावशाली लोगो ने उसे धमकाया भी।
बताया गया है बीमार महिला के प्लाट पर कब्जा करने और उसे धमकाने की शिकायत को गम्भीरता से लेकर कमिश्नर अलीगढ़ मंडल संगीता सिंह के निर्देश पर अपर आयुक्त प्रथम ने पत्र भेज कर जिलाधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए जिलाधिकारी ने इस पत्र पर उप जिलाधिकारी कोल एवं सी.ओ. सिविल लाइन के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर कब्जा हटवाने की आदेश दिए किंतु उप जिलाधिकारी कोल महिमा महोदया जी ने द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । जानकारी मिलने पर अपर आयुक्त प्रथम अलीगढ़ मंडल अखिलेश यादव ने दो बार फोन कर उप जिलाधिकारी कोल महिमा जी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए किंतु अभी तक उप जिलाधिकारी कोल द्वारा केवल संबंधित लेखपाल को उक्त आदेश रेफर कर दिया है ।
जांच अधिकारी दरोगा रविंद्र सिंह द्वारा जांच में आरोपी शब्बीर तथा रियाजुद्दीन उर्फ राजू द्वारा अवैध रूप से लक्ष्मी देवी के प्लाट पर कब्जा करने की पुष्टि करने के साथ-साथ फर्जी तरीके से बनाई गई नोंटरी रसीद पर फर्जीबाड़ा करने के आरोप में जांच एवं 420 की रिपोर्ट दर्ज के लिए फ्रॉड सेल भेज दिया है थाना सिविल लाइन पुलिस ने फर्जी तरीके से शब्बीर पर रियाजुद्दीन राजू द्वारा लक्ष्मी देवी के खाते से ₹6 लाख रुपए निकालने के फर्जीवाड़ा साबित होने पर फ्रॉड सेल में जांच एवं रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेज दिया है। नहीं लेखपाल ने भी जांच में शब्बीर एवं रियाजुद्दीन राजू आदि द्वारा अवैध रूप से लक्ष्मी देवी के प्लाट पर कब्जा करने की पुष्टि की है
इधर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा वृद्धा लक्ष्मी देवी के प्लॉट पर कब्जा छुड़ाने की लिए प्रमुख सचिव रेवेन्यू प्रमुख सचिव होम जिलाधिकारी अलीगढ़ हुआ पुलिस कप्तान अलीगढ़ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
