Good news: अलीगढ़ में जल्द शुरू होगा इनडोर स्टेडियम

ओ पी पाण्डेय

अलीगढ। अलीगढ़ व उसके आसपास के जनपदों में रहने वाले युवाओं के लिये खुशखबरी है। भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आने वाले दिनों में अलीगढ़वासियों को एक और खूबसूरत आधुनिक सुविधाओं से लैस इनडोर ग्रेम्स स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। लगभग 50 करोड़ की लागत से 6000 स्कायर मीटर एरिया में बनाये जा रहें इस इनडोर स्टेडियम निर्माण का काम लगभग पूरा होने की कगार पर है। पिछले दिनों अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 39वीं बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में हुई बैठक में भी इसपर चर्चा की गई।बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं स्मार्ट सिटी योजना के सीईओ नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा सहित बोर्ड के सदस्यों ने इस इनडोर गेम्स स्टेडियम के रखरखाव मेंटेनेंस और सुख सुविधाओं को बरकरार रखने के लिए राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों को इसके संचालन की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया।

रखरखाव के लिये मांगी गईं निविदाएं ः नगर आयुक्त

अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नौरंगीलाल इंटर कॉलेज परिसर, अलीगढ़ में विकसित इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के संचालन, अनुरक्षण एवं प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय स्तर की योग्य एजेंसियों से ई-निविदाएँ आमंत्रित की गई हैं। यह निविदा क्वालिटी कम कॉस्ट बेस्ड सिलेक्शन प्रक्रिया के अंतर्गत आमंत्रित की गई है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि मंडलायुक्त द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय सुख सुविधाओं से लैस इनडोर गेम्स स्टेडियम की गुणवत्ता मानक और सुख सुविधाओं को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने और रखरखाव को भी बेहतर तरीके से रखने के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में इनडोर गेम्स स्टेडियम के रख रखाव के लिए प्रस्ताव ई निविदाएं आमंत्रित की गई है।

बैठक करतीं मंडलायुक्त संगीता सिंह साथ में डीएम व नगर आयुक्त तथा अन्य संबंधित अधिकारी।

एजेंसी को ही करनी होगी सारी व्यवस्थाएं

चयनित एजेंसी को खेल परिसर की सभी सुविधाओं का दैनिक संचालन सुनिश्चित करना होगा जिसमें सफाई व्यवस्था उपकरणों का रखरखाव सुरक्षा प्रबंधन खेल गतिविधियों का संचालन प्रबंधन तथा नागरिकों के लिए स्वास्थ्य व खेलकूद से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है। इसके अतिरिक्त एजेंसी को परिसर की सुरक्षा हेतु 24×7 सीसीटीवी निगरानी प्रवेश-निकास नियंत्रण अग्निशमन प्रबंधन और नियमित ऑडिट एवं निरीक्षण रिपोर्ट को प्रस्तुत करनी होगी। साथ ही साथ खेल परिसर के रखरखाव में सभी प्रकार की यांत्रिक विद्युत एचवीएसी स्वच्छता तथा अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं की जिम्मेदारी पूर्णतः एजेंसी की होगी। किसी भी क्षतिग्रस्त उपकरण के प्रतिस्थापन या मरम्मत का व्यय भी स्वयं एजेंसी वहन करेगा।

अलीगढ़ में मिलेगा खेल संस्कृति को बढ़ावाः कमिश्नर

जिले की कमिश्नर चेयरपर्सन अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड संगीता सिंह ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ एक ऐसा जनपद होगा जहां पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनडोर गेम्स खेलने की सुविधा नागरिकों को मिलने जा रही है। अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड का उद्देश्य इस निर्णय से अलीगढ़ में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना तथा युवाओं के लिए एक अत्याधुनिक, स्वच्छ और सुरक्षित इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *