Accident-घने कोहरे में नियमों की अनदेखी ने ले ली दो की जान

निशंक न्यूज

कानपुर के आसपास घना कोहरा पड़ रहा है। कोहरा दुर्घटना का कारण न बने लोग हैलमेट लगाकर चलें ताकि उनकी जान की सुरक्षा हो सके। इसके लिये डीसीपी ट्रैफिक के साथ ही जिला प्रशासन भी लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है लेकिन कुछ लोग अभी भी नियमों की अनदेखी करने को शान समझ रहे हैं। शहर में कई स्थानों पर लोग यातायात नियमों की अनदेखी करते देखे जा रहे हैं। नियमों की अनदेखी करना लोगों की मौत का कारण बन रहा है ऐसी ही एक घटना रविवार की रात अरौल थानाक्षेत्र में हुई जहां किशोरों द्वारा यातायात नियमों की ऐसी अनदेखी की गई कि यह अनदेखी उनकी मौत का कारण बन गई।

आमने-सामने हुई बाहकों की भिड़ंत

यह हादसा अरौल थानाक्षेत्र में हुआ। यहां घन कोहरे के कारण कुछ दूर पर भी कुछ नहीं दिख रहा था। बाइक सवार इतने घने कोहरे के बाद भी बाइक की रफ्तार कम नहीं किये थे। थाना क्षेत्र के पिहानी गांव में कोल्ड स्टोरेज के पास दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी और कोहरा इतना घना था कि सामने आने पर भी दोनों ही बाइक सवारों को सामने से आ रही बाइख नहीं दिखी नतीजा यह रहा कि दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गईं। दोनों ही बाइक पर दो से ज्यादा किशोर बैठे थे और किशोर ही बाइक को चला रहे थे और बाइक सवार ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था।

कन्नोज से गांव लौट रहे थे बाइक सवार

बताया गया है कि अरौल थानाक्षेत्र के पिहानी गांव के रहने वाले तीन किशोर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये कन्नौज गए थे। बाइक सवार यह किशोर एक ही बाइक पर सवार होकर कन्नौज के तेरामल्लू गांव से रात करीब 11 बजे अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में कोहरा इतना घना था कि सामने से आ रही बाइक दिखाई ही नहीं दी और पिहानी–तेरामल्लू मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के पास सामने से आती बाइक से भीषण टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर कोल्ड स्टोरेज का पल्लेदार सनोज अपने दो साथियों के साथ सवार था। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकें सड़क पर दूर तक घिसटती चली गईं। हादसे के वक्त किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। सिर में गंभीर चोट लगने से कन्नौज की तरफ से आ रही बाइक पर सवार दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *