गंभीर को मिला गांगुली का साथ,टीम को नसीहत

निशंक न्यूज डेस्क

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सिरीज गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिरीज के पहले ही मैच में सौ रन भी न बना पाने के कारण तीस रन से पहला मैच गंवाने वाली भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को बीसीसीआई के पुर्व अध्यक्ष व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का साथ मिला है। गांगुली ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी नसीहत दी है। भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो मैच की सिरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाना है।

अपने घर में फिर मिला हार से हो रही गंभीर का आलोचना

अपने घर में पहले न्यूजीलैंड से सिरीज गंवाने और इसके बाद अपने घर में अपनी पसंद की पिच तैयार कराने के बाद भी मैच के तीसरे ही दिन भारतीय टीम की हुई पराजय के बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर की आलोचना हो रही है और कुछ दिग्गज गंभीर को टेस्ट टीम के कोच पद से हटाने की आवाज उठाने लगे हैं। भारत को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पहले टेस्ट में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वह भी तब जब भारतीय टीम तथा कोच गौतम गंभीर ने अपने मन की पिच तैयार कराई थी। इसके बाद भी भारतीय टीम का कोई बल्लेबाज पचास रन भी नहीं बना सका और पहली पारी में भारतीय टीम दो सौ रन नहीं बना सकी और दूसरी पारी में सौ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। अपने घर में एक बार फिर मिली हार बाद से ही भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर की आलोचना हो रही है। कुछ लोगों द्वारा गंभीर को कोच के पद से हटाने की मांग उठाई जाने लगी है। इन आलोचनाओं की बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष तथा भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर के पक्ष में बात की है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान का कहना है कि गौतम गंभीर को कोच पद से हटाने की बात ही नहीं करनी चाहिये। वह अपना काम अपनी दृष्टि से बेहतर कर रहे हैं। दिग्गज बल्लेबाज ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी कि वह हर समय पिच पर निर्भर रहने के बजाय एकजुट होकर टेस्ट जीतने के लिए कड़ी मेहनत करे और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें।

टीम को करनी होगी कड़ी मेहनत

सौरव गांगुली ने कहा कि नहीं, नहीं, इस समय गौतम गंभीर को टीम से बाहर करने का कोई सवाल ही नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर उन्हें एकजुट होकर खुद से कहना होगा कि हम टेस्ट मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।।पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि गंभीर को इस मामले में धैर्य रखना होगा। टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता वाला गेंदबाजी आक्रमण है। सभी ने ओवल में आखिरी दिन देखा था, जैसा कि उस सीरीज के दौरान एजबेस्टन में देखा था, इसलिए वे ऐसा भी कर सकते हैं। भारत में गेंद पुरानी होने के साथ स्विंग का महत्व बढ़ जाता हैए इसलिए यह सिर्फ़ मानसिकता में बदलाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *