कार अनियंत्रित हो खंती में गिरी, सेल टैक्स अधिकारी समेत चार घायल

0
98

निशंक न्यूज़ | कुशाग्र अवस्थी
उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में सुबह चेकिंग के दौरान कानपुर सेल टैक्स अधिकारी की कार अनियंत्रित हो सड़क किनारे खंती में चली गई। हादसे में सेल टैक्स के सीटीओ, दो आरक्षी व चालक समेत चार लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया | वही डॉक्टरों ने दो आरक्षियों को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया ।
क्या है पूरा मामला
कानपुर सेल टैक्स के सीटीओ निखिल (40) पुत्र शारदा प्रसाद, आरक्षी गौरव (35) पुत्र सुरेश, आरक्षी रविंद्र सिंह (36) पुत्र ओमप्रकाश, कार चालक जवाहरलाल पांडेय (42) के साथ बांगरमऊ क्षेत्र में सोमवार भोर में जीएसटी की चेकिंग कर रहे थे। तभी बांगरमऊ लखनऊ मार्ग पर ग्राम अतरधनी और तकिया चौराहे के बीच एक ईट भट्ठा के पास कार अनियंत्रित हो सड़क किनारे खंती में चली गई। हादसे में सीटीओ निखिल समेत अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वही राहगीरों की सूचना पर 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने निखिल और गौरव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।