निशंक न्यूज।
अलीगढ़। जनपद में मंगलवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगो की मौत हो गयी। दुर्घटना जनपद के अकराबाद थाना क्षेत्र में गोपी पुल पर हुई। यहां एक कैंटर तथा कार में सीधी टक्कर होने के बाद दोनो वाहन आग का गोला बनकर जलने लगे। हादसे में कार सवार चार युवकों तथा कैंटर के चालक की मौत हो गयी। पांचो के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मरने वाले कार सवार चारो लोग हाथरस के रहने वाले है।
गलत साइट पर कार आने से हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया गया है कि मंगलवार तड़के करीब पांच बजे एक कैंटर अलीगढ़ की तरफ आ रहा था। दुसरी तरफ से एक कार पर सवार चार लोग अलीगढ़ की तरफ जा रहे थे। तड़के करीब पांच बजे दोनो वाहन अकराबाद थाना क्षेत्र के तहत सिकंदराराऊ रोड पर गोपी पुल पर पहुंचे थे तभी कैंटर नंबर यूपी 87 टी 3241 के सामने अलीगढ़ की तरफ से आने वाली कार डिवाइडर क्रास करती हुई कैंटर के सामने आ गयी। कार में सामने से टक्कर लगने से दोनो गाड़ियों में आग लग गयी और कार पूरी तरह आग के गोले में बदल गयी तथा कैंटर का अगला हिस्सा भी पूरी तरह जल गया।
आग से जलकर मरने वाले चारों युवक हाथरस के

बताया गया है कि दोनो गाड़ियो में आग लगने से भीषण धमाका हुआ जिससे आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गये। और राहत कार्य शुरू किया। क्षेत्रीय लोगो ने कार में फंसे कार चालक सिकंदरपुर हाथरस निवासी सुमित सिंह को निकाल कर अस्पताल भेजा। इस बीच कार पूरी तरह जलने लगी जिसकी चपेट में आने से सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के तहत भूतेश्वर कालोनी हाथरस में रहने वाले देवेन्द्र यादव के पुत्र अतुल सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के ही बजरिया मोहल्ले में रहने वाले संजय वर्मा के पुत्र देव कुमार इसी थाना क्षेत्र में कासगंज रोड पर रहने वाले अखिलेश महेश्वरी के पुत्र हर्षित तथा इसायन थाना क्षेत्र हाथरस के सिंदौली में रहने वाले कुशल पाल उर्फ मयंक की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी। इन चारो की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच की बतायी गयी है। हादसे में कैंटर चालक जनपद एटा के कुवरपुर गांव में रहने वाले सुनहेरी के पुत्र राजेश 35 की भी मौत हो गयी।
दमकल ने आग पर पाया काबू, सामान्य कराया यातायात
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तथा दमकल के जवान मौके पर पहुंच गये और किसी तरह दोनो वाहनो में लगी आग पर काबू कर शवो को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने दोनो वाहनो को पुल से अलग कर यातायात सामान्य कराया।