निशंक न्यूज।
कानपुर। मेस्टन रोड में पटाखों से हुए विस्फोट के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा रणनीति बनाकर की गई कार्रवाई से दीपावली पर पटाखों के अवैध भंडारण पर अंकुश रहा और लोग आराम से पटाखा जलाकर दीपावली मना सके लेकिन पटाखा जलाने के दौरान कुछ लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही से करीब दो दर्जन स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई जिससे लोगों का तमाम सामान जल गया जिससे उनकी दीपावली काली हो गई। दीपावली की रात पटाखों से करीब दो दर्जन स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं जिनमें होटल-टेनरी आदि भी शामिल हैं।
दीप सिनेमा के सामने होटल जलकर राख
कानपुर के दक्षिणी इलाके में दीप सिनेमा के सामने शुभम भोजनालय के नाम से खाने का बड़ा होटल है। सोमवार की तड़के करीब पांच बजे अचानक इस होटल में भीषण आग लग गई।
आग लगने की इस घटना से कुछ देर में ही होटल पूरी तरह जल गया। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में पूरा रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया । मालिक शुभम का मानना है कि पटाखे ही इस आग का कारण बने। इस घटना में रेस्टोरेंट की कुर्सियां, मेजें और अन्य सामान जल गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जलता राकेट गिरने से टेनरी में लगी आग
जाजमऊ थानाक्षेत्र के तहत टेनरी में आग लगने की घटना हुई। बताया गया है कि यहां वाजिदपुर इलाके की राजा टेनरी में एक रॉकेट गिरने से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक पूरी टेनरी जल चुकी थी। टेनरी संचालक के बेटे नरेश सिंह यादव ने बताया कि स्टोर रूम में जलता हुआ राकेट गिरा, रॉकेट गिरते ही तेज धमाका हुआ और टेनरी के कई हिस्सों में आग फैल गई। आग लगने से टेनरी के स्टोर रूम में रखा लाखों रुपये का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। सूचना मिलते ही दमकल जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग ने टेनरी के अधिकांश हिस्से को चपेट में ले लिया था।
गल्ला मंडी के पास पटाखों की आग से घर जला
पटाखों से आग लगने की एक अन्य घटना नौबस्ता गल्लामंडी के पास एक घर में हुआ। गल्लामंडी निवासी जगभान ने पुलिस को बताया कि रात में अचानक एक पटाखे की आग से उसके घर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पूरे घर की गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। मोहल्ले के लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद दमकल जवानों ने अपने प्रयास से आग पर कापू पाया
किदवई नगर में गोदाम में रखीं बाइकें जलीं
किदवई नगर स्थित एक टीवीएस बाइक शोरूम के गोदाम में देर रात पटाखे से आग लग गई। आग लगते ही यहां भगदड़ मच गई इस आग में लगभग 15 बाइकें पूरी तरह जल गईं। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड की तत्परता ने टाला बड़ा हादसा
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर फायर ब्रिगेड को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। शहर के 15 प्रमुख प्वाइंट्स पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और कर्मी तैनात थे। इसी तैयारी का नतीजा था कि आग की सूचना मिलते ही फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर समय रहते काबू पा लिया। यदि ऐसा नहीं किया गया होता तो नुकसान की भयावहता कहीं अधिक हो सकती थी।