निशंक न्यूज।
कानपुर।
अमोल सिंह भाटिया के तहरीर देने के 22 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की। वहीं, पुलिस ने अमोल सिंह को हैलट अस्पताल भेजा, जहां से परिजन उन्हें आईसीयू एम्बुलेंस से दिल्ली ले गए। मामले के तूल पकड़ने के बाद एसीपी सृष्टि सिंह रविवार शाम को थाने पहुंचीं और पूरा प्रकरण सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अमोल दीप सिंह भाटिया की पिटाई से सिख समुदाय में आक्रोश है। आरोपी भाजपा पार्षद के पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित की मां और सिख समाज के सैकड़ों लोग पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की।
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कार को ओवरटेक करने के विवाद में दो पक्षों में बीच सड़क जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष से हैलट अस्पताल के सामने परफेक्ट सर्जिकल एंड मेडिकल स्टोर के मालिक अमोल दीप सिंह भाटिया (38) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें हैलट से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले गए हैं।
वहीं, दूसरे पक्ष से भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला, उनके पति अंकित शुक्ला व तीन अन्य साथी भी घायल हो गए। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। प्रकरण में 22 घंटे बाद पुलिस ने भाजपा पार्षद, कार चालक व अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। श्यामनगर निवासी अमोल दीप सिंह भाटिया का हैलट अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर है।
उनके चचेरे भाई हरप्रीत सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात अमोल दीप अपनी पत्नी गुनीत के साथ दुकान बंद करके थार कार से घर लौट रहे थे। जरीबचौकी के पास पीछे से आए अर्टिगा कार सवार लोगों ने साइड देने के लिए हॉर्न बजाना शुरू किया। सामने अन्य वाहनों के कारण साइड देने में अमोल को कुछ समय लग गया।
गाड़ी से खींचकर जमीन पर गिरा दिया और बस फिर क्या था पार्षद पति अंकित शुक्ला और कार में मौजूद चार से छह लोगों ने थार में बैठे व्यापारी अमोल दीप सिंह पर हमला कर दिया.।आरोप है कि अंकित और उसके साथ के लोगों ने अमोल दीप को गाड़ी से खींचकर जमीन पर गिरा दिया और लात-घूसों से उसे इतना मारा कि उसकी आंख, सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।जब अमोल दीप बेहोश हो गया तो अंकित व उसके साथी वहां से फरार हो गए।
मारपीट करने वालों को सख्त सजा मिले
अमोल दीप की मां भूपेंदर कौर भाटिया ने बताया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए गुहार लगाई है कि जिन लोगों ने उनके बेटे के साथ इस तरह से बर्बरता से मारपीट की है उन्हें सख्त सजा दी जाए। सिर पर इतनी गंभीर चोट आई है जिससे अमोलदीप की एक आंख बाहर आ गई थी। सपा विधायक हसन रूमी ने कहा कि इस तरह से भारतीय जनता पार्टी के लोग सड़क पर मारपीट कर रहे हैं। इस मामले में गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
22 घंटे बाद दर्ज की एफआईआर
अमोल के तहरीर देने के 22 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की। वहीं, पुलिस ने अमोल सिंह को हैलट अस्पताल भेजा, जहां से परिजन उन्हें आईसीयू एम्बुलेंस से दिल्ली ले गए। मामले के तूल पकड़ने के बाद एसीपी सृष्टि सिंह रविवार शाम को थाने पहुंचीं और पूरा प्रकरण सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही
पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार ने कहा सिख अमोलदीप भाटिया के परिजन उनकी मां मिलने आई थी। उनकी शिकायत सुनी गई है। इसके साथ ही दूसरे पक्ष के लोग भी मिलने आए थे। इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए लगाया गया है। मामला पूरी तरह से साफ होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर पीटा
आरोप है कि जब अमोल ने अपनी गाड़ी किनारे की, तो बगल में आए अर्टिगा कार सवार वार्ड 95 यशोदानगर की भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला, उनके पति अंकित शुक्ला ने गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर अमोल सिंह को इस कदर पीटा कि उनकी नाक की हड्डी टूट गई।
सिख समुदाय में बड़ा आक्रोश
अमोल दीप सिंह भाटिया की पिटाई से सिख समुदाय में आक्रोश है। आरोपी भाजपा पार्षद के पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित की मां और सिख समाज के सैकड़ों लोग पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की।पुलिस कमिश्नर ऑफिस सिख समुदाय के लोगों के साथ समाजवादी पार्टी के विधायक और ईसाई समाज के लोग भी शामिल थे।