आग मे खाक हुआ अरबों का कारोबार

0
62

निशंक न्यूज ।

आयुष साहू ।

कानपुर ।

31 मार्च 2023, उत्तर प्रदेश के बड़े शहर कानपुर में बड़ा हादसा हो गया है, जहा पर रेडीमेड कपड़ों के बाजार के करीब पांच कॉम्प्लेक्स में आज देर रात्रि भीषण आग लग गई है। पांच कॉम्प्लेक्स में मौजूद 800 से ज्यादा दुकानें आग की चपेट में आगई ।

अपको बता दे की कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के बाँसमण्डी इलाके की के हमराज़ काम्प्लेक्स के बगल में बने ए जी टावर में लगी भीषड़ आग । देर रात करीब दो बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जो भड़कते हुए ऊपर की मंज़िलों की दुकानों तक जा पहुंची। आग की तेज लपटों ने बगल की मौजूद हमराज़ काम्प्लेक्स को लिया अपने आगोश में ले लिया । आठ घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। कमिश्नरेट पुलिस ने आग बुझाने के लिए अन्य जिलों से सहयता ली गई , लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, सेना की दमकल गाड़ियों को भी बुलवा ली गई है।

कमिश्नर ने संभाली कमान

अपको यह भी बता दे की एस हादसे को संभालने के लिए कानपुर जिले के कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मौके पर पहुंचे कर अपने हाथों में ली है , कमान।

करोड़ों को हुआ नुकसाम

अपको यह भी बताते चले की ईद के त्योहार होने की वजह से दुकानदारों ने अपनी दुकानों मे करोड़ों रुपए के कीमत के कपड़े रखे हुए थे ,माल बचाने के लिए व्यापारी ई रिक्शा व अन्य साधनों से अपना माल निकालने में जुटे हुए हैं। पूरे इलाके में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है ताकि आग बुझाने के दौरान कोई हादसा ना हो। मौके पर करीब 15 थानों का फोर्स और आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। आग लगने की वजह से दुकानदारों के करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगे जा रहा है ।

आग के कारण कई फीट ऊंची उठती लपटें नजर आ रही थी मौके पर सेना, प्रशासन, पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है।
दरअसल, यूपी के सबसे बड़े होजरी बाजार के कॉम्प्लेक्स में भयंकर आग लग गई। मौके पे मजूद लोगों के मुताबिक सुबह 2 बजे दुकानों में आग भड़की थी। चश्मदीदों के मुताबिक, सबसे पहले बाजार के ए.आर. मार्केट में आग लगने की जानकारी लगी थी। जब तक लोग कुछ कर पाते आग पास के मसूद कॉम्प्लेक्स में भी भड़क गई फिर दूसरे नंबर के मसूद कॉम्प्लेक्स को भी आग ने अपनी चपेट में ले गया। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और फिर इन लपटों ने हमराज कॉम्प्लेक्स में मौजूद दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। तब से आग लगातार लगी हुई है।
सूत्रों ने बताया है कि इस अग्नि कांड से लगभग 20 अरब रूपयो का नुकसान हुआ है क्योंकि सहालग ,रमजान माह व ईद को देखते हुए पूरी बाजार में माल भरा हुआ था जो की अग्निकांड में स्वाहा हो गया।
समाचार लिखे जाने तक मौके पर मौजूद सेना,पुलिस,प्रशासन व अग्नि सुरक्षा प्रशासन ने मोर्चा संभाला हुआ है।

मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य लाभ की कामना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर अग्निकांड घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुःखद है फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध-स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावितों के हर संभव सहयोग हेतु निर्देशित किया है प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

सुरक्षा मानकों की होगी जाच

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया क‍ि प्रथम दृष्टया मार्केट में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है जो बढ़ते हुए ऊपर की दुकानों तक जा पहुंची हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बिल्डिंग में अग्नि सुरक्षा मानकों की भी जांच कराई जायेगी।

 
सुरेंद्र मैथानी विधायक

मौके पे पहुचे विधायक

कानपुर की थोक कपड़ा बाजार हमराज कॉन्प्लेक्स सहित 05 टावरों में आग लग जाने से व्यापारी समाज का बहुत भारी नुकसान हुआ है , किसी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं आई यह ईश्वर की कृपा है। विधायक के रुप में,सरकार का प्रतिनिधि होने के कारण से,मैं मौके पर मौजूद हूं । जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने त्वरित युद्ध स्तर पर एक्शन लेते हुए,इस आग को फैलने से रोक दिया।
55 से 60 गाड़ियां फायर बिग्रेड की मौजूद है लखनऊ से भी हेवी उपकरण मंगाकर नियंत्रण किया जा रहा है ।
जिला प्रशासन की भी त्वरित उपस्थिति एवं कार्रवाई और सूझबूझ के लिए धन्यवाद ।
परंतु पीड़ित व्यापारी समाज के लिए हम सब की संवेदना है।
प्रथम प्रयास है कि उठते धुएं पर भी, तुरंत नियंत्रण हो जाए
तत्पश्चात जांच उपरांत तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अग्निकांड पर दुःख जताते हुए मुआवजे की सिफारिश की है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी दिया बयान

कानपुर कपड़ा मंडी में लगी आग, पहले से ही नोटबंदी, जीएसटी के छापों व मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए आर्थिक व मानसिक रूप से एक और गहरी मार है उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार व्यापारियों को हुई हानि का तत्काल आंकलन कर सच्चे मुआवज़े की तुरंत घोषणा करे दमकल की क्षमता का भी आंकलन हो ।

सरकार तत्काल व्यापारियों के लिए उचित मुआवजा करें घोषित : अमिताभ बाजपेई

कानपुर-विधायक अमिताभ बाजपेई भी पहुंचे अग्नि कांड का स्थलीय निरीक्षण करने तथा उन्होंने व्यापारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कानपुर अग्निकांड के पीड़ितों की मदद करो, उन्हें हिम्मत और संयम दीजिए, सरकार तत्काल उचित मुआवजा घोषित कर पीड़ितों के आंसू पोछने का काम करे ।

अमिताभ बाजपेई