सिलेंडर फटने से थर्राया इलाका, लाखों रुपये के नुकसान का आंकलन
निशंक न्यूज़ | कुशाग्र अवस्थी
इटावा में बुधवार को देर रात जनपद के बकेवर में नेशनल हाईवे के समीप एक मिष्ठान की दुकान में आग लगने से आसपास स्थितआधा दर्जन लकड़ी की गुमटियां व वहां खड़ी कार आग की चपेट में आ गयी। जिससे कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण करलिया। मिष्ठान की दुकान में रखा सिलेंडर ब्लास्ट होने से आसपास का क्षेत्र थर्रा उठा। घटना के बाद सूचना पर पहुची पुलिस व फायरबिग्रेड टीम ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परन्तु तब तक लाखो रुपये का सामान आग की भेंट चढ़ गया। हालांकि किसीतरह की कोई जनहानि इस आगजनी से नही होने से क्षेत्रीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।
क्या है पूरा मामला
कस्बा बकेवर के नेशनल हाईवे बकेवर भरथना ओवरब्रिज के समीप कृष्णलाल शर्मा की मिष्ठान की दुकान में बुधवार रात लगभग साढ़े12 बजे के समीप अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गयी। आग ने इस कदर अपना विकराल रुप धारण कर लिया कि दुकान केआसपास के करीब पांच लकड़ी के खोखे तक आग पहुंच गयी। इसी बीच अग्निकांड के दौरान मिष्ठान की दुकान में रखा सिलेंडर फटनेकी बजह से हुए तेज धमाके से ब्लास्ट होने से आसपास का पूरा इलाका भी थर्रा गया। जिससे पास में निस्प्रयोजित खड़ी दो कार भीआग की चपेट में आकर धू-धू कर जल गयी। थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और भीषण आगऔर सिलेंडर फटने को लेकर हाई अलर्ट कर आसपास के लोगों को घटना स्थल के पास जाने से रोका व हाईवे के गुजर रहे वाहनों कोभी रोक दिया। वही अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, सीओ भरथना विवेक जावला मौके पर पहुंचे | साथ ही तत्काल फायरबिग्रेड को मौके पर बुलवाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत आग से पीड़ित दुकानदार कालाखों रुपये का नुकसान हो गया, क्योंकि मिष्ठान की दुकान के अंदर काफी सामान रखा था जो कि आग लगने से सब जलकर नष्ट होगया।