पिता कहते थे सबकी सेवा करो इसलिये राजनीति में आयाः महापौर

ओ पी पाण्डेय

अलीगढ । पितृपक्ष चल रहा है। पितरों की सेवा करने के लिये अधिकांश लोग आगे-आगे रहते हैं और पितरों को खुश करने के लिये अपने स्तर पर हर प्रयास करते हैं लेकिन अलीगढ़ के महापौर प्रशांत सिंघल ऐसे हैं जिन्होंने पिता की सीख को ही अपने जीवन में उतार लिया। उन्होंने पिता की सीख पर अमल करने का संकल्प लिया तो पितृदेव का भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद लिया और वह जनता की सेवा करते-करते जिले के प्रथम नागरिक मतलब महापौर बन गये। अभी भी उनका संकल्प है कि पिता द्वार जनसेवा करने की दी गई सीख पर वह अमल करते रहें। उनका कहना है कि पिता कहते थे कि जनता की सेवा करो इसलिये ही वह राजनीति में आए और महापौर बने अब उनका लक्ष्य गरीब परिवार बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का है इस दिशा में काम कर रहे हैं जल्द ही अलीगढ़ के लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं दिलाएंगे और इस जनपद में आने वाले को महसूस होगा कि वह किसी स्मार्ट सिटी में आएंगे।

दशकों से अलीगढ़ वासियों की सेवा कर रहा परिवार

कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करते महापौर प्रशांत सिंघल

जनपद के प्रथम नागरिक महापौर का परिवार की पहचान अलीगढ़ से उद्योगपतियों एवं निर्यातकों में से है इनके पिता रमेश सिंघल देश के जाने-माने हार्डवेयर सामान के एक्सपोर्टर एवं समाजसेवी है उनके ताऊ जी की डबल हिरण सरसों का तेल की फैक्ट्री है। महान जनसेवक एवं निर्यातक रमेश सिंघल जी के बीमार होने पर उनके दोनों बेटे प्रशांत सिंघल एवं निशांत सिंघल ने हार्डवेयर एक्सपोर्ट का काम संभाला आज इन दोनों भाइयों की गिनती देश के जाने-माने निर्यातकों में से है। युवा महापौर प्रशांत सिंघल का परिवार पिछले 60 वर्षों से जन सेवा के कामों से जुड़ा है । पिता के सपने एवं परिवार की जनसेवा के कार्यों से प्रेरणा लेकर प्रशांत सिंघल राजनीतिक क्षेत्र में उतरे और भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद जनपद अलीगढ़ के महापौर चुने गए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद पिता के बीमार होने पर पिता के हार्डवेयर कारोबार को संभालने लगे और कुछ ही वर्षों में देश के जाने-माने निर्यातक बन गए।

सरकारी स्कूलों को कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर विकसित करने का सपना

जनपद के युवा महापौर प्रशांत सिंघल का सपना है कि कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर महानगर की हर क्षेत्र में उच्च कोटि का सरकारी कान्वेंट स्कूल की स्थापना करना जिसमें गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने नगर निगम का ऐलमपुर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक स्मार्ट कॉन्वेंट बनवा रहे हैं आगामी सत्र अप्रैल 2026 से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस स्मार्ट कॉन्वेंट स्कूल का पहला सत्र शुरू हो जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ के सहयोग से अच्छे अध्यापकों की भर्ती की जाएगी जिससे इस स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके आगामी दो सालों के अंदर हम ऐसे दो-तीन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कान्वेंट स्कूल की स्थापना शहर के चारों ओर स्थापित किए जाएंगे जिस शहर के हर कोने-कोने से गरीब एवं मध्यम वर्ग का विद्यार्थी इस स्कूल में एडमिशन लेकर उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण कर देश का विकास करें।

तीन आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेकर कर रहे मदद

महापौर का कहना है कि उन्होंने तीन आंगनबाड़ी केद्रों को गोद लिया है जिसमें कुपोषित बच्चों को पोषक भोजन दूध की तेल एवं दवा आदि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि निगम बहुत जल्द पोर्टेबल एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड मशीन एवं उच्च कोटि के चिकित्सकों की टीम द्वारा मोहल्ले-मोहल्ले में घर-घर जाकर मरीज का एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड आदि करने के बाद उन्हें अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

परिवार भी लगा है सेवा कार्य में

उन्होंने बताया कि हमारा परिवार आगामी दो-तीन सालों में 20 आंगनवाड़ी केंटो को गोद लेकर गरीबों के बच्चों को शिक्षित करने कुपोषित बच्चों को उचित इलाज एवं पोषक भोजन उपलब्ध कराने तथा गरीब परिवारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का हर संभव भरसक प्रयास किया जाएगा जिससे गरीबों का जीवन स्तर सुधर जा सके उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कि वह जीवन में व्यापार एवं राजनीति दोनों क्षेत्रों को साथ-साथ लेकर चलेंगे व्यापार से अर्जित धनराशि से वह गरीबों का कल्याण करने में अपना पूरा जीवन न्योछावर कर देंगे।

जनता समस्याएं बताए जरूर होगा समाधान

उन्होंने अलीगढ़ जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में जो जो कमियां हो वह आकर बताएं उनको दूर किया जाएगा तथा जिन क्षेत्रों में सड़क लाइट शुद्ध पेयजल व्यवस्था ना हो हमें आकर बताएं हम उनके क्षेत्र में तत्काल सड़क बनवाएंगे लाइट की व्यवस्था करेंगे तथा शुद्ध जल हर नागरिक को महिया करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा हमारा जनपद वासियों से केवल एक ही कहना है कि आपके क्षेत्र में नगर निगम से संबंधित जो भी समस्या हो हमें आकर बताएं हम वायदा करते हैं कि हम आपकी समस्या का तत्काल समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे उन्होंने बताया कि मेरे पिता श्री रमेश सिंघल जी का सपना था कि मैं जन नेता बनकर जन-जन की सेवा में अपना सर्वस्त्र जीवन लगा दूं उन्हीं के सपनों को साकार करने के लिए मैं राजनीति के क्षेत्र में आया हूं ।

महात्मा गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण जल्द बनेगा जिम

नगर निगम द्वारा महानगर वासियों के स्वास्थ्य के लिए पुराने बस स्टैंड के निकट महात्मा गांधी पार्क का 5 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण करते हुए आधुनिक व्यायाम कि जिम लगाई जा रही है इससे पूर्व करोड़ों रुपए लगाकर जवाहरलाल पार्क का सौंदर्यीकरण करते हुए आधुनिककरण किया गया था। अलीगढ़ महापौर के रूप में मेरी प्रथम प्राथमिकता है कि कि महानगर वासियों को शुद्ध पेयजल सड़के तथा सड़कों पर लाइटो से सुसज्जित एवं गरीबों को हर संभव सहायता प्रदान कर उनका जीवन स्तर सुधारना तथा उनके लिए इंग्लिश मीडियम उच्च कोटि के कॉन्वेंट स्कूल की स्थापना करना जिससे गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा से शिक्षित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *