निशंक न्यूज।
कानपुर। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति घर की बच्चियों को सक्षम बनाए और उन्हें उनके पैर पर खड़ा होने दे तो समाज में सामने आने वाली कई समस्याएं स्वतः ही कम हो जाएंगी।
लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जोर
मंगलवार को कर्नलगंज थानाक्षेत्र स्थित बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन, हर्ष नगर में आयोजित “जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम” में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने मिशन शक्ति 5,0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और सक्षम महिलाएं समाज में हिंसा और असमानता कम करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा, जीवन कौशल और उद्यमिता के माध्यम से लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या और उनके योगदान को भी सराहा गया। साथ ही कार्यक्रम में जिलाधिकारी कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन , जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों के साथ ही स्कूल प्रशासन और टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।