निशंक न्यूज ।
महेश सोनकर ।
कानपुर।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के एक मंदिर में पूजा करने आई बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। इलाज के दौरान आज बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
इस हादसे से परिवार में दुख का माहौल है।थाना रावतपुर धामी खेड़ा निवासी मृतिका शकुंतला देवी (75) के बड़े बेटे दीपक मिश्रा ने बताया कि 6 साल पूर्व उनके पिता राजेश प्रसाद मिश्रा का देहांत हो चुका है। परिवार में तीन बेटे दीपक मिश्रा,सुनील मिश्रा, प्रदीप मिश्रा एक शादीशुदा बेटी अंजना मिश्रा है। परिजनों ने बताया कि नवरात्र में प्रतिदिन दलहन स्थित श्री मानशिरा दरबार मंदिर में पूजा अर्चना करने जाती थी।
आपको बता दे कि बीते गुरुवार को नवमी के दिन सुबह घर से पूजा करने के लिए मंदिर गई जहां नवमी होने के चलते पूजा पाठ और कन्या भोज करने वालों की पहले से ही भीड़ एकत्रित थी। मंदिर के अंदर पूजा करने के बाद वह मंदिर के पीछे गई जहां नीम के पेड़ के नीचे दीपक जल रहे थे। इसी दौरान बुजुर्ग शकुंतला देवी अगरबत्ती जलाने के लिए वह बैठी। अचानक से दीपक से साड़ी में आग लग गई जिसे वह महसूस नहीं कर सकी। आग ने बुरी तरह से शकुंतला को अपनी चपेट के ले लिया।
मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने यह घटना देख आग बुझाने के लिए बगल में पड़ी चटाई डाली और आग को बुझाया। महिला तब तक बुरी तरह से झुलस चुकी थी। इस दौरान शकुंतला देवी के परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शकुंतला को आनन-फानन में केडीएमए स्कूल स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग महिला 70 फीसदी जल चुकी हैं। आज सुबह इलाज के दौरान वृद्ध शकुंतला की मौत हो गई।मौत के बाद परिजन शव को घर ले आए जहां से शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।