ट्राली से मिट्टी गिराते समय करंट से झुलसा चालक, मौत

0
20

निशंक न्यूज़ । कुशाग्र अवस्थी

चित्रकूट के बरगढ़ क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन के करंट से झुलस कर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। चालक ट्राली से मिट्टी गिरा रहा था। ऊपर से निकली विद्युत तार ट्राली में छूने से ट्रैक्टर में करंट उतर आया। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

क्या है पूरा मामला

बरगढ़ की आदर्श कालोनी निवासी 30 वर्षीय मुंशीराम आदिवासी ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। वह सोमवार की रात करीब 10 बजे कस्बे के एक प्लाट में ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी डाल रहा था। बताते हैं कि ट्राली से मिट्टी गिराने के लिए उसने प्रेशर से उसको ऊपर उठाया, लेकिन ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन का ध्यान नहीं दिया। ट्राली ऊपर उठने पर विद्युत तार से छू गई। जिससे करंट ट्रैक्टर में उतर आया और मुंशीराम बुरी तरह से करंट में झुलस गया। वही परिजन ने रात में ही उसको बरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले पे पुलिस का क्या कहना

बरगढ़ थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि चालक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। दुर्घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।