निशंक न्यूज
कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय इंडोर गेम्स एवं स्विमिंग प्रतियोगिता* का सफल आयोजन दिनांक 30 एवं 31 अगस्त, 2025 को गैंगेस क्लब, आर्यनगर, कानपुर में किया गया। इस आयोजन में IMA सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस स्पोर्ट्स इवेंट में कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन तथा स्विमिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं का आनंद लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी द्वारा किया गया तथा समापन अवसर के मुख्य अतिथि विजय कपूर, आईएमए अध्य्क्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, सचिव विकास मिश्रा, वित्त सचिव डॉ दीपक श्रीवास्तव, क्रीड़ा सचिव डॉ निशांत सक्सेना, संयुक्त क्रीड़ा सचिव डॉ मानव लूथरा ने विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
