आंगनवाड़ी केंद्र मिला जर्जर कायाकल्प से दुरुस्त कराने दिए निर्देश
स्कूल निरीक्षण में बच्चों की कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी
रसोईया का मानदेय दिलाने बीएसए को दिया आदेश
कानपुर देहात ।
डीएम नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र व स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम होने आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर होने के साथ रसोइयों का पिछले 6 माह का मानदेय न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही शत-प्रतिशत बच्चों को घर-घर जाकर टीकाकरण करने का भी निर्देश दिया।
नगर पंचायत कार्यालय अकबरपुर में चल रहे बीएचएनडी टीकाकरण स्थल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम नेहा जैन ने एएनएम टीकाकरण केंद्र पर मौजूद गली तथा वहां 5 बच्चों का टीकाकरण हो चुका था। एएनएम ने बताया कि टीकाकरण ड्यू लिस्ट में 15 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। इस पर डीएम ने एएनएम को आशा, आंगनबाड़ी के माध्यम से घर-घर जाकर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में कोई भी बच्चां एवं गर्भवती महिला नियमित टीकाकरण से वंचित नही रहना चाहिए। वहीं डीएम ने बच्चे को चोकलेट भी दिया। वहीं करीब एक साल का बच्चा कमजोर पाये जाने पर डीएम ने कहा कि बच्चे को नियमित पोषण आहार दिया जाये तथा समय समय पर उसका वजन व स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये।
इसके बाद डीएम ने शहजादपुर बनारअलीपुर में चल रहे बीएचएनडी टीकाकरण का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित एनएनएम ने बताया गया कि टीकाकरण लिस्ट में आज 17 लोगों का टीकाकरण किया जाना है जिसमें 5 गर्भवती महिलाऐं है एवं 12 बच्चें है। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि जहां टीकाकरण का प्रतिशत कम है वहां विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाये।
जर्जर आंगनबाड़ी भवन को दुरुस्त कराने के निर्देश डीएम के निरीक्षण के दौरान सहजादपुर का आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर हालात में मिला जिसमें बैठकर बच्चों को शिक्षा की तालीम दी जाती है जर्जर भवन को देखकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और ग्राम प्रधान को कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर आंगनवाड़ी केंद्र का सुधार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पर साफ सफाई अभियान चलाकर कराया जाये।

कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी
वहीं जिलाधिकारी ने पास में संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षिका ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थित 232 के सापेक्ष 145 है तथा दो शिक्षक अवकाश पर है, 5 सहायक अध्यापक है, 1 हेड अध्यापक है, 2 शिक्षा मित्र है। जिलाधिकारी को उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत सुनाया गया। लेकिन बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर बनते मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान रसोईयों द्वारा बताया गया कि करीब 6 माह से मानदेय नही मिल रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को रसोइयों का नियमित मानदेय दिलाने के निर्देश दिए । विद्यालय में बच्चों के खेलकूद हेतु आवश्यक जुटाने का निर्देश दिया।इस मौके पर सीएमओ डा0 एके सिंह, डीप्टी सीएमओ डा0 सुखपाल वर्मा, डा0 आशीष बाजपेयी, सीएचसी प्रभारी अकबरपुर आईएचखान आदि उपस्थित रहे।
