सपा से जिला पंचायत सदस्य निकला चोर गिरोह का सरगना

निशंक न्यूज

कानपुर देहात। अंतरराज्यीय चोर गिरोह का बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने सपा नेता जिला पंचायत सदस्य निखिल गौतम को गिरफ्तार किया है। गिरोह से चोरी का माल खरीदने और ठिकाने लगाने में उसकी अहम भूमिका सामने आई है। इसके साथ ही गिरोह से जुड़े गुड्डू सिंह परमार उर्फ गुड्डू फौजी को भी दबोचा गया है।

एसपी अरविंद मिश्र ने बताया कि पुलिस को अहम सुराग मिलने के बाद संयुक्त टीम ने कार्यवाही की। अकबरपुर क्षेत्र में दबिश देकर चोरी का माल खरीदने वाले शिवाजी नगर रूरा निवासी सपा से तिगाई जिला पंचायत सीट से सदस्य निखिल गौतम उर्फ नेता जी व उसका साथी रामनगर रूरा निवासी गुड्डू सिंह परमार उर्फ गुड्डू फौजी को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 289.13, चांदी के आभूषण 4404.35 ग्राम और नगद 19,800 दो एंड्रॉएड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे चोरी के सोने-चांदी के जेवरात चोरों से कम दाम में खरीदकर मुनाफे के लिए बेचते थे। साथ ही जिले के मलखानपुर, कहिंजरी, पामा, गजनेर के अलावा कानपुर नगर के सचेण्डी, बिल्हौर, शिवराजपुर और यहां तक कि राजस्थान के जयपुर व जोधपुर में हुई बड़ी चोरियों का सामान खरीदना भी स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद करने के बाद कोर्ट में पेश किया वहां से जेल भेज दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *