जिला चिकित्सालय के सी.टी. स्कैन केंद्र का डीएम ने फीता काट किया शुभारंभ

0
21

सी.टी.स्कैन स्थापित होने से जनता को मिलेगा लाभ- डीएम

कानपुर देहात, जिलाधिकारी नेहा जैन ने जिला चिकित्सालय में सी.टी.स्कैन केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा सी.टी. स्कैन मशीन का डेमो एवं उपकरणों का अवलोकन भी किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वाधान में क्रस्ना डायग्नोस्टिक द्वारा संचालित सी.टी. स्कैन मशीन के शुभारंभ हो जाने से कानपुर देहात की जनता को लाभ मिलेगा।
कानपुर देहात के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन का संचालन ना होने से लोगों को जांच के लिए कानपुर शहर के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब कानपुर देहात के लोगों का जिला अस्पताल अकबरपुर में सिटी स्कैन हो सकेगा जिलाधिकारी ने सीटी स्कैन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सिटी स्कैन सेंटर के संचालित होने से लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा और इसकी जांच के लिए कानपुर अथवा औरैया जनपदों में लोगों को नहीं जाना पड़ेगा डीएम ने 24 घंटे सिटी स्कैन सेंटर संचालित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले सी.टी.स्कैन हेतु कानपुर के लिए मरीज जाते थे, इससे अब लोगों को निजात मिलेगी, जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि सी.टी. स्कैन हेतु अब आने वाले मरीजों का यही पर समस्त सुविधा उपलब्ध कराया जाये तथा कानपुर के लिए रेफर न किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां पर अल्ड्रासाउण्ड की भी सुविधा सुचारू रूप से संचालित की जाये। मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत का अब सामना न करना पड़े। इस मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एके सिंह द्वारा बताया गया कि यह सी.टी. स्कैन केंद्र निःशुल्क है, यह सोमवार से शनिवार सुबह 8ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक संचालित रहेगा, तथा इसकी रिपोर्ट 6 घंटे के कार्य समय में उपलब्ध कराई जायेगी तथा आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, उन्होंने कहा कि रविवार एवं राजपत्रित अवकाश के दिन 24 घंटे की आपातकालीन सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एसएल वर्मा, डा0 आशीष बाजपेई, जिला चिकित्सालय सीएमएस पुरुष एवं महिला आदि उपस्थित रहे।