दिनेश वर्मा ही निभाएंगे लायर्य एसोसिएशन के अध्यक्ष का जिम्मेदारी

निशंक न्यूज।

कानपुर। कुछ घंटों के भीतर ही लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष को लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स का आदेश पलट गया। गुरुवार को लायर्स एसोसिएशन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश वर्मा का डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स ने तख्ता-पलट दिया था। शुक्रवार की देर शाम डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स ने अपना आदेश पलटते हुए दिनेश वर्मा को पुनः अपना काम पहले की तरह निभाने की बात कहते हुए याचिकाकर्ता अधिवक्ता राकेश सचान द्वारा तथ्य छिपाने की बात कही गई।

हाईकोर्ट में अपील की नहीं दी जानकारी

बताया गया है कि गुरुवार को तख्तापलट के बाद दिनेश वर्मा ने डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स को शिकायती पत्र के जरिए बताया कि, राकेश वर्मा ने लायर्स चुनाव के मुद्दे पर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है और याचिका में अन्य पक्षकारों के साथ-साथ डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स को पार्टी बनाया गया है। राकेश वर्मा ने अवगत कराया कि, उक्त याचिका के लंबित रहते हुए भी डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स को गुमराह करते हुए गैर-कानूनी आदेश पारित कराया गया है। दिनेश वर्मा की शिकायत पर आनन-फानन जांच में मालूम हुआ कि, राकेश सचान ने याचिका संख्या 30748/2025 के जरिए हाईकोर्ट में गुहार लगाई है, लेकिन डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स को सौंपे शिकायती पत्र में याचिका का उल्लेख नहीं किया है।

संविधान के हिसाब से फैंसला ले लायर्स एसोसिएशन

जानकारों की मानी जाए तो डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स ने लायर्स एसोसिएशन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश वर्मा के शिकायती पत्र को निस्तारित करते हुए कहाकि, यदि हाईकोर्ट का कोई आदेश प्राप्त होगा, उसी स्थिति में कोई कार्रवाई होगी। डिप्टी रजिस्ट्रार ने कहाकि, अध्यक्ष पद के विवादित रहने की स्थिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपने के मामले में लायर्स एसोसिएशन पंजीकृत नियमावली के हिसाब से फैसला करने के लिए स्वतंत्र है। डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स के संशोधित आदेश के संदर्भ में लायर्स एसोसिएशन की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वरिष्ट अधिवक्ता रवींद्र द्विवेदी ने बताया कि, दिनेश वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे, कल भी कोई बदलाव नहीं हुआ था और आगे भी दिनेश वर्मा ही अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन

शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं पर हो रही कार्रवाई पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पूरी जांच व बार तथा लायर्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर ही कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदीवर वाजपेयी, महामंत्री अमित सिंह, लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश वर्मा, महामंत्री राजीव यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *