डीआईजी ने बढ़ाया पुलिस का उत्साह, मिशन शक्ति अभियान को दी धार

निशंक न्यूज।

कानपुर देहात। कानपुर रेल के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कानपुर देहात पहुंच कर मिशन शक्ति अभियान को और धार दी। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिपुट आरक्षियों के साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाया और जनपद में चल रहे आपरेशन मिशन शक्ति को और तेजी प्रदान करने के साथ महिलाअों व छात्र छात्राअों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज हरीश चन्दर द्वारा मिशन शक्ति को गति देने हेतु थाना अकबरपुर मिशन शक्ति केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर तैनात कर्मियों के साथ गोष्ठी करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये । उन्होंने पुलिस लाईन में आर0टी0सी0 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करने के साथ ही उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका उत्साह बढ़ाया। डीआईजी रेंज ने इस दौरान आरटीसी बैरक, आरटीसी मेस, क्लास रूम, ग्राउण्ड, ट्रेनिंग उपकरण आदि का जायजा लिया।

पैदल गस्त कर दिया सुरक्षा का संदेश

बताया गया है कि डीआईजी रेंज ने पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना व शाखा प्रभारियों के साथ मिशन शक्ति फेज-5.0 के सफल व प्रभावी क्रियान्यवन , नवरात्रि तथा दुर्गा पूजा व अन्य आगामी त्यौहारों की तैयारी के सम्बन्ध में गोष्ठी कर आवश्यक निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने नवरात्रि के दृष्टिगत कस्बा अकबरपुर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पैदल गस्त कर महिला सुरक्षा का सन्देश दिया गया।

हर शिकायत को किया जाए त्वरित निस्तारण

पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज श्री हरीश चन्दर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में थाना अकबरपुर मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी कर केंद्र के भौतिक ढांचे, बैठक व्यवस्था, महिला पीड़िताओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए कक्ष और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया का अवलोकन कर हर शिकायत का त्वरित और संवेदनशील तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिये ।

अधिकारियों ने आम लोगों से किया सीधा संवाद

अकबरपुर में पैदल गस्त कर लोगों से संवाद करते डीआईजी हरीश चंदर साथ ही एसपी देहात श्रद्धा नरेंद्र पांडेय आदि।

इसके बाद डीआईजी तथा एसपी द्वारा नवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत कस्बा अकबरपुर की मुख्य सड़कों एवं संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त कर दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों के साथ रूबरू होकर सीधा संवाद स्थापित किया। महोदय द्वारा बाजार क्षेत्र, मुख्य मार्गों और धार्मिक स्थलों के आस-पास के इलाकों का जायजा लिया ताकि नागरिक, विशेषकर महिलाएं और बुजुर्ग, निर्भयता के साथ त्योहारों का आनंद ले सकें। महोदय द्वारा गस्त के दौरान लोगों की सुरक्षा संबंधी समस्याओं को सुना गया और उन्हें पुलिस की उपस्थिति का आश्वासन दिया व नागरिकों से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *