बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), निशंक न्यूज नेटवर्क
Himachal Pradesh Landslide: देश में मंगलवार की शाम हिमाचल प्रदेश में हुई बड़ी घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां जनपद बिलासपुर में भूस्खलन होने पर एक निजी बस चपेट में आ गई। बस के ऊपर मलबा गिरने से उसमें सवार तकरीबन 15 यात्रियों की मौत होने की जानकारी मिल रही है, वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। इस हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया है और मुआवजे की घोषणा की है।
बस में सवार थे 30 से 35 यात्री
हरियाणा के रोहतक से निजी बस हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं जा रही थी। बस में करीब 30-35 यात्री सवार थे। हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भालूघाट इलाके में भूस्खलन के दौरान पूरी बस चपेट में आ गई। ऊपर तेजी से मलबा गिरने से बस उसमें दब गई। हादसे की जानकारी होते हुए पहुंचे पुलिस दल ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार अबतक मलबे से 15 शव बाहर निकाले जा चुके हैं। बचाव कार्य में शामिल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा बस पर गिर है, ऐसे में यात्रियों के बचने की संभावना बहुत कम है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस क्षेत्र में सोमवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे पर दुख जताया. पीएमओ ने ट्वीट किया, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को अनुग्रह राशि दी जाएगी”
राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”
घटना पर सीएम सुक्खू ने जताया शोक
घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. मैं इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”