निशंक न्यूज।
कानपुर। मरीजो के रोगो की पहचान करने के लिए अब एक अत्याधुनिक मशीन जल्द ही मेडिकल कालेज को मिलने वाली है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में जल्द्र ही क्रायोस्टैट मशीन की स्थापना की जायेगी। यह मशीन फ्रोजन सेक्शन तकनीक पर आधारित है और ऑपरेशन के दौरान रोग का तत्काल निदान करने में सक्षम है।
15 मिनट में पूरी होगी पैथोलॉजिकल प्रक्रिया

प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने बताया कि अब मरीज बीमारी की पहचान कर उसका तुंरत निदान करने वाली क्रायोस्टैट मशीन जल्द ही जीएसवीएम मेडिकल कालेज में स्थापित की जायेगी। उन्होंने बताया कि क्रायोस्टैट एक विशेष प्रकार का रिफ्रिजरेटेड माइक्रोटोम है, जिसमें ऊतक को 20° से 30° तक जमाया जाता है और उसकी अत्यंत पतली स्लाइड तैयार कर माइक्रोस्कोप से जांच की जाती है। सामान्य पैथोलॉजिकल प्रक्रिया में जहाँ 24 से 48 घंटे का समय लगता है, वहीं क्रायोस्टैट से यह जांच 15 से 20 मिनट में पूरी हो जायेगी।
क्रायोस्टैट से मिलेगा मरीजों को लाभ

प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि क्रायोस्टैट मशीन ऑपरेशन के दौरान ही गांठ या संदिग्ध ऊतक की तुरंत जांच कर लेगी। इसके साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शीघ्र और सटीक निदान भी उपलब्ध करायेगी। एक ही बार में सम्पूर्ण और सही ऑपरेशन के बाद दोबारा ऑपरेशन की जरूरत नही पडेगी।
