ट्रैक पार करना बना काल , मौत

0
26

निशंक न्यूज ।

कानपुर ।

उत्तर प्रदेश के औरैया के अछल्दा के वैशौली अड्डा गांव के सामने ट्रैक पार करते समय शुक्रवार की देर शाम को एक श्रमिक नई दिल्ली -रांची राजधानी एक्सप्रेस (20840) की चपेट में आ गया।अपको बता दे कि एस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई । लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को वही पुर ही रोक दी। लोको पाइलट ने इस बात की जानकारी से अछल्दा के स्टेशन मास्टर को अवगत कराते हुए इंजन के बंफर हाइट को जांचने के बाद आगे के लिए रवाना हो गया। अपको यह भी बात दे की नई दिल्ली -रांची राजधानी एक्सप्रेस करीब 10 मिनट तक ट्रेन उस स्थान पर रुकी रही।
अछल्दा रेलवे स्टेशन के निकट पिलर नंबर 1110/1111 के बीच वैशौली गांव के सामने करीब रात के पौने आठ बजे के कारेब यह हादसा हुआ। अपको यह भी बता दे की मृतक की पहचान 48 वर्षीय रामभान पुत्र बच्चन लाल के रूप मे हुई है , मृतक दोहरे निवासी बलिदासपुर थाना बेला हाल पता वैशौली अड्डा अछल्दा जो मजदूरी करके परिवार चलाता था। मृतक शाम को अपने घर आ रहा था।ट्रैक पार करते समय डाउन लाइन (इटावा-कानपुर) पर आ रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई।

हादसा पता लगने पर आरपीएफ और जीआरपी पहुंची। फफूंद से जीआरपी थाना प्रभारी जय किशोर गौतम ने पहुंचे। शिनाख्त पर मृतक के परिजनों को मौके पे बुलाया गया।मृतक कि पत्नी बबली देवी ने अपने पति के शव पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। जिस कारण सिर्फ पंचनामा भर कागजी कार्यवाही की गई।