Cricket- जानिये इशान क्यों थे बाहर क्या किया जो मिला भारतीय टीम में स्थान

स्ररस वाजपेयी

झारखंड के धुंआधार विकेट कीपर बल्लेबाज इशान किशन को यह समझने में काफी देर लग गई कि संस्था व्यक्तिगत फैंसलों से ऊपर होती है। लगातार बेहतर बल्लेबाजी करने के कारण एक समय भारतीय टीम के तीनों फार्मेट का हिस्सा रहने वाले ईशान किशन को केवल इस कारण बाहर का रास्ता देखना पड़ा था कि क्योंकि वह बेहतर बल्लेबाजी के गुरूर में स्वयं को संस्था से ऊपर मानने लगे थे। प्रबंधन ने बाहर का रास्ता दिखाया तो उनकी समझ में आ गया और वह अपनी हठ छोड़कर घरेलू टूर्नामेंटे खेलने को राजी हो गये। घऱेलू टूर्नामेंटे खेलने के कारण उन्हें एक बार फिर भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनने का मौका मिल गया। उन्हें दो साल बाद भारतीय टी-20 टीम में शामिल किया गया वह भी विश्वकप की टीम तथा इसकी तैयारी के लिये होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सिरीज में। घरेलू क्रिकेट न खेलने की उनकी जिद के कारण कोच गौतम गंभीर तथा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगारकर उनसे नाराज थे और उन्हें दो साल पहले तीनों फार्मेट से बाहर कर दिया गया था।

घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

बीस दिसंबर शनिवार को विश्वकप तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सिरीज के लिये सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी गई टीम में इशान किशन का सेलेक्शन चौंकाने वाला रहा। उन्हें विकेट कीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा के स्थान पर भारतीय टी-20 टीम में स्थान दिया गया। शुक्रवार की रात तक कोई भी इस बार पर चर्चा तक नहीं कर रहा था कि ईशान किशन की टीम में एक बार फिर वापसी हो सकती है क्योंकि वह करीब दो साल से बाहर चल रहे थे लेकिन इस बीच उन्होंने चयनकर्ता अजीत अगारकर की इच्छा के अनुसार अपना गुरूर तोड़कर घरेलू टूर्नामेंंट में खेलना शुरू कर दिया था और हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उन्होंने अपनी टीम झारखंड के लिये कमाल का खेल दिखाया इशान ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए और अपनी टीम के लिये सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए। फाइनल मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी घरेलू टीम झारखंड को पहली बार इस ट्राफी का विजेता बनाने में अहम योगदान दिया।

2023 में भारत के लिये खेला था आखिरी मैच

एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल किये गये बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने 2023 में आखिरी बार भारत के लिए क्रिकेट खेला था। इशान साल 2023 में तीनों फॉर्मेट की भारतीय टीम का हिस्सा थे वह 2023 वर्ल्ड कप में खेले थे जब शुभमन गिल डेंगू के चलते बाहर रहे थे। भारतीय टीम जब साल के आखिरी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई तब इशान को खेलने के मौके नहीं मिला तब वह स्वास्थ्य कारण के चलते घर वहां से लौटने का फैसला किया. उनके इस फैसले ने भारतीय टीम का प्रबंधन नाराज हो गया। इसे अहंकार के रूप में देखा गया तत्कालीन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इशान के घर लौटने से नाखुश थे। इसके बाद टीम प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिये खिलाड़ी को घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा लेकिन इशान ने ऐसा नहीं किया।

फिटनेस पर किया काम

साउथ अफ्रीका दौरे के बाद जब टीम इंडिया का घर पर इंग्लैंड सीरीज के लिए ऐलान हुआ तो उसमें इशान को टीम से बाहर कर दिया गया। यही नहीं उस समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि घरेलू क्रिकेट में खेलने के बाद ही वापसी हो पाएगी। इसके बाद इशान कुछ दिनों के लिये गुमनामी में चले गये और अलग-अलग वजहों से घरेलू क्रिकेट नहीं खेले, लेकिन इसके बाद वह हार्दिक पंड्या के साथ फिटनेस पर काम करने लगे तब से ही इशान बाहर चल रहे थे, हालांकि इसके बाद वह घरेलू किक्रेट में लौटे और झारखंड की ओर से तीनों फॉर्मेट में खेले और लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया। घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने और बेहतर प्रदर्शन करने का लाभ इशान को मिला और शनिवार को विश्वकप के लिये घोषित भारतीय टीम में उन्हें शामिल किया गया।

विश्वकप के लिये यह है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिल‍क वर्मा, हार्दिक पंड्या, श‍िवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *