दक्षिण में पुलिस को चुनौती देने वालों पर शिकंजा, पांच गए जेल

निशंक न्यूज।

कानपुर के दक्षिणी इलाके में आए दिन रात में हंगामा करने वालों पर दक्षिण क्षेत्र की पुलिस की नजर टेढी हो गई है। दो दिन पहले एक मैंगी प्वांइंट में एकत्र होने वाले दबंगों द्वारा की गई फायरिंग की घटना की जानकारी से नाराज पुलिस आयुक्त ने लगाम कसी तो दक्षिण की पुलिस सतर्क हो गई और रात तक खुलने वाली दुकानों के आसपास छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रात तक खुलने वाली चाय की दुकानों तथा मैगी प्वाइंट पर सड़कों पर आवारगी और गुंडई करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। रविवार को दक्षिण जॉन की बर्रा पुलिस ने बीरा मैगी प्वाइंट तथा जरौली के मिडनाइट होटल के बाहर ग्राहकों तथा राहगीरों से अब अभद्रता करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। मैगी पॉइंट से तीन लफंगे पकड़े गए हैं, जबकि होटल के बाहर से दो लोगों को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस कार्रवाई के दौरान दोनों स्थानों पर सड़क छाप गुंडागर्दी करने वालों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई करने का प्रयास किया था।

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो रविवार को बर्रा थाने की पुलिस संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग के साथ-साथ हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन के लिए सड़क पर मौजूद थी, इसी दौरान बीरा मैगी प्वाइंट पर तीन लोगों द्वारा कुछ लोगों के साथ मारपीट करने की सूचना मिलीा तो बर्रा इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे तो तीनों ने पुलिस के साथ हाथापाई का प्रयास किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के नाम बर्रा की ईडब्लूएस कालोनी निवासी राजा कुशवाहा (22) और उसके बड़े भाई बृजेश कुशवाहा तथा सचान चौराहा निवासी 19 वर्षीय देवेन्द्र कमार उर्फ हिमाँशु बताए गए हैं।

इसी तरह जरौली फेस एक में मिडनाइट होटल में दो युवक आपस में झगड़ रहे थे। सूचना पर बर्रां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यहां से कानपुर देहात के मंगलपुर थाने के चमरौआ गांव के निशान्त सिंह तथा फतेहपुर जनपद के थाना चाँदपुर के दरियापुर गांव के अर्पित कुमार (25) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *