नेपाल में तख्ता पलट, राष्टपति-प्रधानमंत्री का इस्तीफा


निशंक न्यूज डेस्क।

नेपाल में युवा प्रदर्शनकारियों के उग्र आंदोलन ने सत्ता बदल दी है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने मंगलवार को हालात बिगड़ने पर पद छोड़ने की घोषणा की। सेना ने पूरे देश का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। सभी सांसदों से इस्तीफा देने को कहा गया है। आर्मी ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


प्रदर्शनकारियों ने संसद में की आगजनी
सोमवार को राजधानी काठमांडू में हिंसा उस वक्त भड़क गई जब पुलिस ने भीड़ पर गोलियां चलाईं। समाचारों की मानी जाए तो इस फायरिंग में 19 प्रदर्शनकारी (ज्यादातर छात्र) मारे गए और 400 से अधिक घायल हो गए. ताजा घटनाक्रम में मंगलवार को काठमांडू के कालिमाटी इलाके में पुलिस की गोली से दो और युवाओं की मौत हो गई। इस तरह मौत का आंकड़ा बढ़कर 22 तक पहुंच गया. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन से लेकर नेताओं के आवास तक पर हमला कर दिया। कई दफ्तरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। सुरखेत जिले के मुख्य जिला अधिकारी ने सुब्बाकुना से बांगेस्पामल तक अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया. राजधानी समेत कई शहरों में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।


काठमांडू में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या
नेपाल की राजधानी में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कोटेश्वर में तैनात तीन पुलिसकर्मियों की प्रदर्शनकारियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। गवाहों के मुताबिक, भीड़ ने पहले पुलिस डिवीजन ऑफिस में आग लगाई, फिर आत्मसमर्पण कर चुके तीन अधिकारियों को सड़क पर घसीटकर पीटा। हथियार डालने के बावजूद उन्हें भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया। नेपाल पुलिस मुख्यालय, नक्साल ने इन हत्याओं की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कृत्य बर्बरता की हद है और राजधानी में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को दर्शाता है।


पूर्व पीएम की पत्नी की मौत, मंत्री दंपति पर हमला
नेपाल में जारी जेन जी प्रदर्शनों के बीच हालात और बिगड़ गए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार को उनके घर में आग के हवाले कर दिया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार, कांतिपुर ऑफिस को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। इसी बीच, प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्री अर्जु राणा देउबा और उनके पति शेर बहादुर देउबा के आवास पर धावा बोल दिया और दोनों की पिटाई कर दी।
भारत सीमा पर तनाव,नेपालगंज पुलिस चौकी फूंकी
इंडो-नेपाल बॉर्डर के रूपईडीहा इलाके में हालात बिगड़ गए हैं। नेपालगंज की जमुनहा पुलिस चौकी पर गुस्साई भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ कर दी. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी अपनी जान बचाकर भाग निकले. घटना के बाद भारतीय क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एसएसबी की 42 वीं वाहिनी और भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है. दोनों देशों के बीच आवागमन फिलहाल रोक दिया गया है. खुली सीमा पर पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है. एसएसबी कमांडेंट गंगा सिंह ने बताया कि हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है।


अंतरिम प्रधानमंत्री के लिये सामने आया बालेन शाह का नाम
नेपाल की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. काठमांडू के मेयर बालेन शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं तेज हैं. छात्र आंदोलनों को समर्थन देने और भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाने के कारण बालेन शाह मौजूदा हालात में सबसे मजबूत चेहरे के रूप में उभरे हैं. पूर्व रैपर से नेता बने बालेन शाह 2022 में सोशल मीडिया पर छाए ‘बालेन इफेक्ट’ के कारण चर्चा में आए थे. फरवरी 2024 में उन्होंने अमेरिकी राजदूत से भी मुलाकात की थी. युवाओं में उनकी लोकप्रियता और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की छवि उन्हें मौजूदा संकट के बीच एक सशक्त विकल्प बना रही है।


भारत में नेपाली दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई
नेपाल में सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़के हिंसक प्रदर्शनों के बाद दिल्ली में नेपाल दूतावास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं और मंत्रियों के आवासों को निशाना बनाया है. हालात बिगड़ने पर नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने मंगलवार दोपहर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां दूतावास के आसपास विशेष सतर्कता बरत रही हैं. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।


नेपाल सेना ने की शांति बनाए रखने की अपील
नेपाल आर्मी ने देश के नाम एक अहम संदेश जारी किया है. सेना ने कहा है कि वह हर हाल में नेपाल की स्वतंत्रता, संप्रभुता, भौगोलिक अखंडता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. पत्र में सेना ने हिंसक प्रदर्शनों में हुए जनहानि और संपत्ति के नुकसान पर गहरा शोक जताया. मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई. सेना ने स्पष्ट किया कि मौजूदा हालात में उसकी प्राथमिकता नेपाली जनता की जान-माल की सुरक्षा है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे देश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय धरोहरों की रक्षा करें. नेपाल आर्मी ने युवाओं और नागरिकों से सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की अपील की, ताकि हालात और जटिल न हों।


एयर इंडिया और इंडिगो ने काठमांडू उड़ानें रद्द कीं
नेपाल में जेन जी प्रदर्शनकारियों के हिंसक आंदोलन का असर अब हवाई यातायात पर भी दिखने लगा है. एयर इंडिया और इंडिगो ने दिल्ली-काठमांडू- दिल्ली मार्ग की उड़ानें रद्द कर दीं. एयर इंडिया ने बताया कि कुछ उड़ानें फिलहाल निलंबित हैं. कंपनी ने कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इंडिगो ने भी सभी उड़ानें स्थगित कर दी हैं. एयरलाइन ने एक्स पर जानकारी दी कि यात्री वैकल्पिक उड़ान चुन सकते हैं या रिफंड का दावा कर सकते हैं। कंपनी ने भरोसा दिलाया कि सामान्य परिचालन जल्द बहाल किया जाएगा।


भारत सरकार की एडवाइजरी-नेपाल की यात्रा फिलहाल स्थगित करें
नेपाल में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों और राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए विदेश मंत्रालय से कहा गया कि मौजूदा हालात बेहद संवेदनशील हैं। ऐसे में भारतीय नागरिक फिलहाल नेपाल की यात्रा स्थगित करें. जो भारतीय पहले से नेपाल में मौजूद हैं, उन्हें अपने निवास स्थान पर ही रहने, सड़कों पर निकलने से बचने और पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही उनसे अपील की गई है कि नेपाल सरकार और भारतीय दूतावास, काठमांडू द्वारा जारी सुरक्षा सलाहों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए भारतीय दूतावास, काठमांडू के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक फिलहाल नेपाल यात्रा स्थगित करें. जो पहले से वहां मौजूद हैं, वे घर से बाहर न निकलें और स्थानीय प्रशासन तथा भारतीय दूतावास, काठमांडू की सुरक्षा सलाहों का पालन करें। आपात स्थिति में दूतावास के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *