Kanpur: मोतीझील आइये कई प्रदेशों का बेहतरीन कलेक्शन पाइये

आलोक ठाकुर

आप या आपके परिवार के अन्य सदस्य हैंडलूम कपड़ों के शौकीन हैं तो देर न कीजिये। कानपुर के मोतीझील का रास्ता पकड़ लीजिये। यहां मोतीझील के लान नंबर तीन में अब 16 दिसंबर तक चलने वाले नेशनल हैंडलूम एक्सपो-2025 में कपड़ों का ऐसा कलेक्शन आया है कि आप इसे देखकर ही अवाक रह जाएंगे। यहां दस राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अपना स्टाल लगाया गया। जिसमें हर वर्ग के लिये एक से बढ़कर एक कपड़े की बिक्री की जा रही है। रविवार को विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन में तथा आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उत्तर प्रदेश, कानपुर के आयोजन में नेशनल हैंडलूम एक्सपो–2025 “गांधी बुनकर मेला” का मोतीझील लॉन नंबर 3 में औपचारिक उद्घाटन उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान द्वारा किया गया।

कश्मीर की पश्मीना शाल,दक्षिण का शिल्क बढ़ा रहा आकर्षण

एक्सपो में देश के 10 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश से आए बुनकरों और शिल्पकारों के लगभग 80 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें उत्कृष्ट व विशिष्ट हथकरघा उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री की जा रही है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मऊ, आज़मगढ़, सीतापुर, वाराबंकी, कानपुर, मुरादाबाद, झांसी और मेरठ से आई साड़ियां, सलवार सूट, दुपट्टे, दरी, स्टोल और अन्य हस्तनिर्मित उत्पाद विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। प्रदेश के बाहर से जम्मू–कश्मीर की पश्मीना शॉल, फिरेन और शूट, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के ऊनी उत्पाद, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की साउथ सिल्क साड़ियां, पश्चिम बंगाल की कांथा व जामदानी साड़ियां तथा राजस्थान की बंधनी और लहरिया जैसे लोकप्रिय हस्तशिल्प भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

बुनकरी परंपरा का सम्मान है यह मेलाः कैबिनेट मंत्री

उद्घाटन समारोह में मंत्री राकेश सचान ने कहा कि कानपुर में आयोजित यह नेशनल हैंडलूम एक्सपो न केवल प्रदेश की प्राचीन बुनकरी परंपरा को सम्मान देता है, बल्कि लाखों हथकरघा बुनकरों और दस्तकारों की आजीविका का आधार भी है। उन्होंने कहा कि इन बुनकरों की कलाकृतियां देश की आर्थिक समृद्धि में योगदान देती हैं और निर्यात के माध्यम से विदेशी मुद्रा अर्जित करती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुसार हैंडलूम के विकास और गांवों में बुनकर सहकारी समितियों को सशक्त बनाने की दिशा में यह मेला महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बुनकरों की स्थिति मजबूत करने में करें सहयोग

मंत्री ने कहा कि एक ही स्थान पर देशभर के उत्कृष्ट उत्पादों को देखने और खरीदने का अवसर कानपुर के लोगों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बुनकरों के प्रोत्साहन एवं उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोग करें।

उद्घाटन कार्यक्रम में त्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग महासंघ के चेयरमैन सुरेश गुप्ता, भाजपा नेता अशोक मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता (टुनटुन), बाल कृष्ण देवड़ा, महेश दीक्षित, सुनील मिश्रा, वरुण गुप्ता, गुलाब सचान और योगेंद्र पाल के अलावा,वित्त नियंत्रक लक्ष्मी कान्त, संयुक्त आयुक्त पी.सी. ठाकुर, डॉ. उत्तीर्ण वीर सिंह,श्रीमती कुसुम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *