CO को धमकी देने के मामले में यह महिला मंत्री तलब, CM योगी ने लगाई जमकर फटकार

0
446

लखनऊ कैंट के CO को धमकी देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को फटकार लगाई है। CO को धमकाने के मामले में सीएम योगी ने स्वाति सिंह को 5 कालिदास पर तलब किया है और इसी के साथ सीएम योगी ने DGP से पूरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में स्वाति सिंह लखनऊ कैंट के CO को धमकाती हुई सुनाई दे रही हैं। ऑडियो में स्वाति सिंह सीओ पर एक महशूर बिल्डर के खिलाफ एफआईआर की जांच की वजह से गुस्से में थीं।

ऑडियो में स्वाति सिंह मामले की बात आगे तक नहीं जाने और बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का दबाब बना रही हैं, जिसके बाद सीएम योगी ने स्वाति सिंह को जमकर फटकार लगा दी। इतना ही नहीं उनके इस व्यवहार पर नाराजगी भी जताई है।

जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिहं कई बार चर्चा में आ चुकी हैं। स्वाति सिंह ने बीजेपी के टिकट से लखनऊ के सरोजनी नगर से विधानसभा चुनाव जीता था। वे अभी उत्तर प्रदेश सरकार में महिला व बाल विकास राज्यमंत्री हैं।