ओ पी पाण्डेय
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नुमाइश मैदान में विशाल जनसभा के दौरान बटन दबाकर शिलापट्टिकाओं का अनावरण करते हुए जिले की 957 करोड़ 81 लाख 63 हजार रूपये की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें 500 करोड़ 19 लाख 98 हजार की 103 परियोजनाओं के शिलान्यास एवं 457 करोड़ 61 लाख 66 हजार की 83 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्य शामिल हैं। विकास कार्यों के इस तोहफे से अलीगड़ में विकास की गंगा बहने की बात कही जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदवासियों को विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबंधन से ठीक पूर्व जिले के लिए विकास कार्यों की जो सौगात प्राप्त हुई है इसमें यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के भी सार्थक प्रयास शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मण्डल भर के जनप्रतिधियों के प्रस्तावों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया है, जल्द ही मण्डल भर में अनेक विकास कार्य व निर्माण परियोजनाए धरातल पर मूर्त रूप लेंगीं।
बहुत ही दूरदृष्टा थे बाबू कल्याण सिंह

उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की पौराणिक, धार्मिक व ऐतिहासिक विरासत रही है। यहां से श्रद्धेय बाबूजी कल्याण सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर अलीगढ़ के साथ ही प्रदेश के समग्र विकास के लिए कार्य किए। उन्होंने आगे बताया कि कल्याण सिंह बाबूजी बहुत ही दूरदृष्टा थे, उन्होंने अलीगढ़ की स्थानीय जरूरतों को पहचानते हुए तालानगरी की सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी के विजन और बाबूजी की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए ओडीओपी के रूप में हर जिले के परम्परागत उद्योगों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। अलीगढ़ के साथ-साथ अब आसपास के जिलों के युवाओं को भी शिक्षा के बेहतर अवसर मिल रहे हैं, पहले एएमयू में सीमित स्थान होने से उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता था। अब महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम से अलीगढ़ में विश्वविद्यालय संचालित किया जा रहा है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल रहे हैं।
देश के खिलाफ खर्च होता है विदेशी कंपनियों में गया पैसा

उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दीपावली पर पहले चीन के सामानों की बाजारों में भरमार देखने को मिलती थी, परन्तु अब हमारे हस्तशिल्पियों ने बाजार की मांग के अनुरूप अपने उत्पादों को तैयार किया है, खुर्जा की क्राकरी, जलेसर के घण्टे, मुरादाबाद का ब्रास, मेरठ के स्पोर्ट्स आयटम, लखनऊ की जरी-जरदोजी, आगरा व कानपुर का लेदर, गोरखपुर का टेराकोटा, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी समेत प्रदेश भर के हस्तशिल्पी एवं उद्यमियों ने स्थानीय कलाओं को फिर से पुनर्जीवित किया है। इन उद्योगों से अनगिनत नए हाथों को काम मिला है। जब किसी को रोजगार मिलता है तो समृद्धि परिवार से समाज और बाजार तक जाती है जोकि देश के विकास के काम आती है। विदेशी कंपनियों के हाथों में गया पैसा आतंकवाद, लव जिहाद, धर्मान्तरण के रूप में देश के खिलाफ इस्तेमाल होता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि देश को स्वदेशी और स्वच्छता की ओर लेकर जाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला का श्रेणी बी में उच्चीकरण कार्य, अलीगढ़ पुनर्गठन पेयजल योजना भाग 3, पुलिस लाइन में ट्रांज़िट हॉस्टल, स्काई टावर परिसर में भूमिगत जलाशय, राजकीय महाविद्यालय हरदोई अतरौली, पनेठी गंगीरी मार्ग, अलीगढ़ शहर बाईपास मार्ग, सासनी इगलास मार्ग, रामघाट कल्याण मार्ग से ओजोन सिटी तक मार्ग, अलीगढ़ शहर बाईपास मार्ग, मंदिर का नगला से लधौआ तक मार्ग, विशेष मरम्मत योजना अंतर्गत बाईपास मार्ग में सीसी निर्माण कार्य, साधु आश्रम पनेठी मार्ग से सिल्ला विसावनपुर धर्मपुर मार्ग पर विशेष मरम्मत, इगलास से बिसाहुली गोरई मार्ग करबन नदी पर लघु सेतु पहुंच मार्ग, नागला खूबा से महंगौरा तक, जलालपुर से खेड़िया बुजुर्ग तक, भोजका से कादिरपुर कारह तक, भोगपुर से उसरम तक, कल्याणपुर से चौगानपुर तक, रायपुर से तालेपुर, अतरौली रेलवे स्टेशन मार्ग, पीढोल से बढेपुरा, अरौनी दलपतपुर गनियावली तक, साधु आश्रम कासिमपुर मार्ग पर बॉक्स कलवर्ट का पुनर्निर्माण, जट्टारी पिसावा मार्ग से जहांगीरपुर लघु सेतु, स्पोर्ट स्टेडियम छात्रावास, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत मडराक में कल्याण मंडप, ताजपुर रसूलपुर में खेरेश्वर महादेव मंदिर का सौंदरीकरण, एबीसी सेंटर का निर्माण कार्य, अतरौली कस्बे के नगाइच पाडा में बड़े महादेव एवं भैरव मंदिर का सुंदरीकरण कार्य, जिला कारागार में टाइप टू आवास एवं बैरक, थाना गोरई में आवासीय भवन, श्रीमती गायत्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोरई और अलीगढ़ शहर में राजकीय इंटर कॉलेज में अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं प्रयोगशाला, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कजरौठ में मल्टीपरपज हॉल, उद्यान परिसर में कॉमन इनक्यूबेशन सेंटर, कुलवा रजवाहा में शीर्ष से टेल तक आंतरिक अनुभागों का पुनर्स्थापना कार्य, हरदुआगंज रजवाहा व जुलूपुर सीहोर अल्पिका की छतिग्रस्त लाइनिंग का मरम्मत कार्य, अलीगढ़ अनूपशहर मार्ग पर अलीगढ़ बरेली रेल सेक्शन समपार व दो लेन ऊपरगामी सेतु निर्माण का लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा इन कामों का किया गया शिलान्यास
आज अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय बहराबद, अतरौली का निर्माण कार्य, अलीगढ़ में हाथरस रोड स्थित रामलीला मैदान के सुदृढ़ीकरण का कार्य, नगर पंचायत मडराक में आकांक्षी नगर योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजनान्तर्गत नगर पंचायत हरदुआगंज में बारात घर का निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजनान्तर्गत नगर निगम में मथुरा रोड पर शादी घर का निर्माण कार्य, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआई) को एसआईएचएम में उच्चीकृत स्थापना के कार्य, थाना अकराबाद में महिला पुलिस चौकी परामर्श केन्द का निर्माण कार्य, 38वीं वाहिनी पीएसी में 18 गैराज का निर्माण कार्य, नरौना बरला मार्ग पिपलोई भट्टा से टिकरी तक मार्ग का नवनिर्माण का कार्य, खैर मार्ग जलालपुर से जीटी मार्ग के किमी 1 दायीं तरफ से दुर्गा कालोनी तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य, बझेडा से सेमला तक मार्ग का नवनिर्माण का कार्य, दिहौली से भांकरी अहिवासी मार्ग का नवनिर्माण का कार्य, मई से चंगेरी तक नवनिर्माण का कार्य, गोपी भिलावली मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, अलीगढ़-गोण्डा मार्ग के अवशेष भाग के सुदृढ़ीकरण का कार्य, गोपी-विजयगढ़ मार्ग के किमी 2 में खारजा नहर पर बने क्षतिग्रस्त रुदायन लघु सेतु के पुनः निर्माण का कार्य, अलीगढ़-गोण्डा मार्ग के किमी 15 में क्षतिग्रस्त लघु सेतु के स्थान पर लघु सेतु के पुनः निर्माण का कार्य, सासनी-अकराबाद मार्ग के किमी 24 में खारजा नहर पर बने क्षतिग्रस्त केलनपुर लघु सेतु के पुनः निर्माण का कार्य, अलीगढ़ शहर बाईपास मार्ग के किमी० 14 में लघु सेतु का निर्माण कार्य, अलीगढ़ ड्रेन की पटरी पर बरौली व सांई विहार (मन्दिर) को जोड़ने वाले लघु सेतु का निर्माण कार्य, गभाना बरौली पहासू मार्ग में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य, काजिमपुर से कनौरा बम्बा पुल तक मार्ग का नवनिर्माण का कार्य, राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल परिसर में छात्रावास का निर्माण कार्य, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगला पदम, गोधा एवं सांकरा का निर्माण, चण्डौस में भोजताल का पर्यटन विकास का निर्माण कार्य, दभौरा हंसगढ़ी के मध्य स्थित प्राचीन शिव मंदिर (वनखण्डी मंदिर) का पर्यटन विकास कार्य, बिजौली स्थित महादेव मंदिर परिसर का पर्यटन विकास कार्य, नगर के नौ देवी मंदिर के सौन्दर्याकरण का कार्य, प्राचीन श्री अचलेश्वर मंदिर पर पर्यटक सुविधाओं का सृजन कार्य, संयुक्त रूप से जिला/मण्डल होमगार्ड्स कार्यालय का निर्माण कार्य, खैर में बस स्टेशन का नवनिर्माण कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जट्टारी में श्रेणी-2 आवास एवं 20 शैय्या वार्ड का निर्माण कार्य, करबन डेन के किमी0 5.000, 16.200, 21.200, 29.750 एवं अलीगढ़ ड्रेन के किमी0-9.600, 26.500, 38.030, 44.900, 96.250 पर पुलों के पुनः निर्माण कार्य की परियोजना, अनूपशहर शाखा प्रणाली के अन्तर्गत बुलन्दशहर में मखैना ड्रेन, दोगवां ड्रेन, बेलोन ड्रेन अलीगढ़ में दादों ड्रेन, भमोरी ड्रेन, बैजना बगढ़ खण्ड गंगा नहर ड्रेन, झाबर ड्रेन, राजमऊ ड्रेन एवं कासगंज में किनावा ड्रेन, इनायती ड्रेन, नगला सुम्मा व कुढार ड्रेन पर स्थित क्षतिग्रस्त पुलों के पुनःनिर्माण की परियोजना, राजवाह मड़राक के किमी0 0.00 से 5.000 तक किमी0 9.450 से 10.450 तक एवं किमी0 17.500 से 19.750 तक लाइनिंग कार्य और मुकुटगढ़ी माइनर के किमी० 0.00 से 9.800 तक पुर्नस्थापना एवं लाइनिंग का कार्य की परियोजना, राज्य सेतु निगम सेतु निर्माण इकाई, अलीगढ़ में कानपुर-गाजियाबाद मार्ग जी०टी० रोड पर स्थित एटा चुंगी चौराहा पर (लम्बाई 640.61 मी0) 04 लेन फ्लाई ओवर सेतु निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इसके अलावा नगर निगम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, नगरीय अवस्थापना विकास निधि एवं 15वें वित्त आयोग के तहत 62 परियोजनाओं, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 3 परियोजनाओं का शिलान्यास और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 42 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया गया।