तालाब में डूबकर बच्चे की मौत,

0
16

निशंक न्यूज़।

  • ग्रामीणों के प्रयास से तीन बच्चों का जीवन बचा
  • उत्तर प्रदेश के तालग्राम से खबर सामने आई है जहा पे तालाब में एक बच्चे के डूबकर मौत हो गई।
    आपको बता दे कि ग्रामसभा में नलकूप की नई बोरिंग के लिए कराई जा रही केप्टी के पानी से तालाब भर गया था। इस तालाब में छह-सात बच्चे नहाने गए हुए थे। अचानक से चार बच्चे तालाब में डूबने लगे।वह पे मौजूद कुछ ग्रामीणों ने तीन बच्चों को प्रयास करके बचा लिया परन्तु एक को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर के सुने के बाद स्वजन में चीखपुकार मच गई।
    थाना तालग्राम की ग्राम पंचायत तालग्राम देहात में नलकूप की बोरिंग फेल हो गई थी। ऐसे में ग्राम सभा में नई नलकूप की बोरिंग कराई जा रही है। इसकी केप्टी का पानी काली देवी मंदिर के पास तालाब में भर गया था। शुक्रवार यानि 14 अप्रैल 2023 को बाबा भीमराव आंबेडकर जयंती होने के कारण विद्यालयों में अवकाश था। छह-सात बच्चे वह पर खेलते हुए तालाब में नहाने के लिए चले गए। चार बच्चे पानी में डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने जितेंद्र राजपूत के 12 वर्षीय बेटे प्रांशु, गोरेलाल के 13 वर्षीय बेटे विकास, जसकरन के 10 वर्षीय बेटे ऋषभ व जागेश्वर के सात वर्षीय बेटे अजय को बेहोश अवस्था में निकाला। ग्रामीणों ने तुरंत ही सभी बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम में भर्ती कराया गया।
    तीन बच्चों की हालत में सुधार हुआ। प्रांशु को गंभीर हालत में तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था । वहां प्रांशु की मौत हो गई। स्वजन में चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रांशु परिषदीय विद्यालय में कक्षा सात का छात्र था। बोरिंग की केप्टी का पानी तालाब में भर गया था। इससे पहले तालाब सूखा पड़ा हुआ था। इसी में बच्चे नहाने चले गए थे।
    जानकारी होने पर थानाध्यक्ष देवेश कुमार पाल पहुंचे। तालाब में भरे पानी को लेकर जानकारी की। थानाध्यक्ष देवेश कुमार पाल ने बताया कि तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई है। स्वजन के तहरीर देने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।