आईआईटी कानपुर में 3 सितबंर को आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

निशंक न्यूज।
कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 सितंबर को आईआईटी कानपुर में आने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आ सकते हैं। उनके आने का अधिकृत कार्यक्रम तो देश शाम तक प्रशासन ने जारी नहीं किया था लेकिन आईआईटी में उनके आने की तैयारी जोरों पर की जा रही थीं। जिला प्रशासन भी मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारी में जुटा रहा।

बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आईआईटी कानपुर में आयोजित समन्वय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। योगी करीब एक घंटे तक इस कार्यक्रम में रहेंगे। इस कार्यक्रम से नवाचार, उद्यमिता और उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा। समन्वय शिक्षा, उद्योग, स्टार्टअप, निवेशक और सरकार के प्रतिनिधियों को एक मंच प्रदान करता है।आईआईटी कानपुर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था आशुतोष कुमार द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम स्थल पर किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त, अभिसूचना महेश कुमार एवं सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर रणजीत सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *