निशंक न्यूज़ । कुशाग्र अवस्थी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कार से कचहरी जा रहे शुक्लागंज निवासी अधिवक्ता को रास्ते में ओवरटेक कर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। स्टीयरिंग साइड का शीशा तोड़कर गोली दाहिनी हाथ में कंधे के नीचे जा धंसी। जिसके बाद उन्हें लहूलुहान हालत में कानपुर के एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया । अधिवक्ता ने संपत्ति विवाद में अपने पिता व मंझले भाई पर हमले का आरोप लगाया है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-प़डताल में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
शुक्लागंज के कंचननगर छह खंभा मोहल्ला निवासी रवि गौतम पेशे से अधिवक्ता हैं। गुरुवार सुबह 10 बजे करीब वह कार से उन्नाव कचहरी जा रहे थे। शुक्लागंज में ही स्टेडियम पुलिया के पास पीछे से बाइक सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने कार को ओवरटेक किया और चालक वाली सीट के बराबर आ गए। बाइक में पीछे बैठे हमलावर ने तमंचा से अधिवक्ता पर गोली दाग दी। शीशे को तोड़ते हुए गोली उनके दाहिने कंधे के नीचे जा धंसी। जिसके अधिवक्ता को लहूलुहान हालत में कानपुर के एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया ।
मामले पर परिजन का क्या कहना
अधिवक्ता के छोटे भाई प्रदीप ने मंझले भाई सर्वेश और पिता श्रीराम पर हमले का आरोप लगा, पुलिस को बताया कि मंझला भाई पिता की मदद से संपत्ति हड़पना चाहता है। बीती 28 अप्रैल 2022 को रायबरेली जनपद के खीरो क्षेत्र में भाई रवि किसी मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। जहां सर्वेश आदि ने उनसे मारपीट कर सिर फोड़ दिया था। रवि गौतम ने खीरो थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी के बाद गुरुवार को उन्हें गोली मारी गई।
मामले पर पुलिस का क्या कहना
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि वकील के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस टीम को कानपुर स्थित नर्सिंगहोम भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही घटनास्थल पर जाकर जांच की गई है।