फतेहपुर में कारोबारी की हत्या

0
29

बिंदकी स्थित घर में सोते समय बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मुंबई में धागा की फैक्ट्री चलाता था अमित गुप्ता,परिजनों पर ही संदेह
आयुष साहू

फतेहपुर जनपद के बिंदकी क्षेत्र में रविवार की रात घर में पत्नी व बच्चों के साथ सो रहे धागा कारोबारी की घर के भीतर घुसकर हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने कारोबारी की पत्नी को सिर पर डंडा मारकर घायल किया। हत्घया की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर पहुं गये और बारीकी से जांच की। घर के भीतर जाने का कोई रास्ता न मिलने से पुलिस को संदेह है कि इस अंधे हत्याकांड में परिवार के ही किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। पुलिस फिलहाल करोबारी की पत्नी से पूछताछ कर रही है। हत्यारों ने कारोबारी की पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था ताकि वह शोर न मचा सके। कारोबारी दो बच्चों व पत्नी के साथ मकान के प्रथन तल पर सो रहा था।

दस साल से मुंबई में रह रहा था अमित
पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो बिंदकी के महाजनी गली कजियाना में रहने वाले कारोबारी अमित गुप्ता करीब दस साल से मुंबई में रहकर कारोबार कर रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी पूनम भी रहती थी। वहीं पर अमित ने धागा बनाने का कारखाना लगा रखा था। एक कार्यक्रम के सिलसिले में अमित करीब एक सप्ताह पहले अमित बिंदकी स्थित अपने घर आया था।
जानकारों की मानी जाए तो कारोबारी की पत्नी कानपुर आई थी रविवार को ही कारोबारी अमित पत्नी व बच्चों को कानपुर से लेकर बिंदकी पहुंचा था। लोगों से मिलने के बाद रात में कारोबारी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ प्रथम तल के कमरे की छत पर बिस्तर लगा परिवार के साथ सो गया।
पुलिस को बताया गया है कि रविवार की रात करीब दो बजे कुछ लोग कमरे के भीतर दाखिल हुए। इन लोगों ने कारोबारी की पत्नी पूनम के सिर पर डंडा मार बेहोश कर उसके हाथ बांध कर मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया और धारदार हथियार से कारोबारी के सिर पर वार कर हत्या कर दी।
कारोबारी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि बदमाशों के हमले से वह अचेत हो गई थी। बदमाशों के जाने के बाद उसे होश आया तो उसने पास में सोए पुत्र अर्पित को किसी तरह जगाया। अर्पित नीचे कमरे में सोई कारोबारी की मां (दादी) को घटना बताई। दौड़कर ऊपर पहुंची कारोबारी की मां ने शोर मचाया। कारोबारी की मां ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
धागा कारोबारी की हत्या की खबर फैलते ही पूरे नगर में सनसनी फैल गई। नगर में कई थानों का पुलिस फोर्स बुलाया गया है। चौराहों पर पिकेट के अलावा पुलिस फोर्स लगाया गया है। सीओ परशुराम त्रिपाठी ने फोर्स के साथ पैदल मार्च भी किया।

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो कारोबारी अमित गुप्ता के चचेरे भाई की शादी एक फरवरी को होनी है इस शादी में शामिल होने के लिये अमित मुंबई से फतेहपुर आया था।। धागा कारोबारी का पैतृक गांव ललौली थाने का दुगरेई है। घटना के बाद ललौली क्षेत्र के लोग भी अवाक हैं और परिवार के लोग गमगीन।

राकेश कुमार सिंह एसपी फतेहपुर

किसी करीबी का हाथ

हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बारीकी से घटनास्थल की जांच की उनका कहना है कि कारोबारी व उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। कमरे के भीतर जाने का बाहर से कोई रास्ता नहीं है हत्या में किसी करीबी का हाथ हो सकता है। पत्नी सहित कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्द घटना का खुलासा कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।