निशंक न्यूज।
कानपुर। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में किये गये अतिक्रमण पर सोमवार को केडीए का बुल्डोजर गरजा। केडीए के दस्ते ने कई कच्चे व पक्के अतिक्रमण गिरा दिये। इस दौरान एक स्थान पर जब जमीन स्वामी द्वारा हाई कोर्ट का आदेश दिखाया गया तो केडीए के अधिकारी काफी देर तक इस समझने के बाद बुल्डोजर लेकर यहां से दूसरी तरफ चले गये।
इसके बाद दूसरे स्थानों पर जाकर किये गये अतिक्रमण को गिरवा दिया। इस अतिक्रमण विरोधी अभियान से टीपी नगर में काफी देर हलचल मची रही क्योंकि यहां कुछ दिन बाद ही एसोसिएशन के चुनाव के लिये मतदान होना है इस कारण तमाम लोग भी यहां पहुंच गये। केडीए की टीम द्वारा चेतावनी दी गई कि आगे से अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
