Aligarh प्रेम त्रिकोण में किया गया था बिल्डर पर हमला

ओपी पांडेय

अलीगढ़। प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करने वाले बिल्डर जुल्फिकार उर्फ लाड़ले पर जान लेवा हमला प्रेम त्रिकोण की रंजिश में किया गया था। हमलावरों से बिल्डर का पहले से भी विवाद चल रहा था। पुलिस ने इस दुस्साहसिक घटना में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया है, हालांकि पुलिस फिलहाल किसी के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं कर रही है। इधर घटना में चार गोली लगने से घायल बिल्डर लाड़ले की हालत नाजुक बनी है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर घटना के कारणों की तह तक जाने के प्रयास में लगी है।

सोमवार की दोपहर किया गया था हमला

बताते चलें कि सोमवार की दोपहर अपनी पुत्री को कोचिंग लेने जा रहे बिल्डर जुल्फिकार उर्फ लाड़ले पर सोमवार की दोपहर सिविल लाइंस इलाके में जामिया उर्दू रोड पर उस समय हमला किया गया था जब वह स्कूटी से जा रहे थे। हमलावर बुलेट से यहां पहुंचे और स्कूटी से गिराने के बाद 48 वर्षीय लाडले पर कई गोलियां मारी जिसमें चार उनके शरीर पर लगीं गोली लगने से घायल बिल्डर को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां मंगलवार को भी उनकी हालत गंभीर बनी रही। मूल रूप से करी कोठी मोहल्ला के निवासी पेशे से बिल्डर लाडले खां परिवार के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र के मेडिकल रोड पर स्थित रिफा पैलेस में रहते हैं। उनको जकरिया मार्केट पर दवा की दुकान भी है।

प्रेम त्रिकोण में हमला के संदेह

जानकार लोगों का कहना है कि बिल्डर जुल्फिकार उर्फ लाड़ले तथा आदम के बीच पहले से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच क्षेत्र में ही रहने वाली आदम की करीबी एक युवती से लाड़ले की नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद से आदम लगातार लाड़ले को देख लेने की धमकी आम बातचीत में भी देता रहता था। माना जा रहा है कि इस युवती के प्रेम त्रिकोण ने लाड़ले तथा आदम के बीच की रंजिश को और बढ़ा दिया और इसकी के चलते सोमवार को लाड़ले पर इस तरह से हमला किया गया कि वह जीवित न बच सके।

पकड़े गए या समर्पण किया

जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो बिल्डर पर हमला करने के आरोपी दोनों हमलावरों को पुलिस ने दबोच लिया है हालांकि अभी तक पुलिस ने इनके पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की है लेकिन पुलिस गलियारे में चर्चा है कि इन दोनों हमलावरों ने सत्ताधारी दल के एक प्रभावशाली नेता के माध्यम से पुलिस के सामने समर्पण किया ताकि हमले के बाद होने वाली पुलिस की सख्ती से परिवार को लोगों को बचाया जा सके।

सच्चाई सामने लाई जाएगीः एसपी

पुलिस अधीक्षक मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि पुरानी रंजिश में आदम नाम के युवक व उसके दोस्त बस्सीम पर हमले का आरोप है। उसी रंजिश में दोनों को नामजद कर तहरीर दी गई है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के आधार पर कारणों व घटना की सच्चाई, सामने लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *