निशंक न्यूज।
कानपुर। कानपुर के थाना रेउना क्षेत्र के गाँव रूपनगर में एक पाँच वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना की सूचना पुलिस को मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 9:30 बजे पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिली कि गाँव रूपनगर में एक नाबालिग बच्ची के साथ गंभीर दुर्व्यवहार की घटना हुई है। इसकी सूचना पर थाना रेउना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित बच्ची के परिजनों से पूछताछ की।
प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि घटना के दिन सुबह ही परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्ष आपस में मौसेरे भाई और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, अभी तक प्रथम दृष्टया लगाए गए गंभीर आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालाँकि, घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस मामले की हर कोण से गहन जाँच कर रही है।
इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर, कृष्ण कांत यादव ने बताया कि “मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी तत्परता से जाँच की जा रही है। जाँच में जो भी तथ्य सामने आएँगे, उनके आधार पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” पुलिस ने बताया कि सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मेडिकल जाँच आदि महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल, मामला गहन जाँच के दायरे में है।
