सेवा पखवाड़ा को भाजपा देगी जनआंदोलन का रूप

निशंक न्यूज।

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी उत्तर जिले में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में भाजपा के साथ-साथ एनडीए के घटक दलों राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं निषाद पार्टी लोकजन शक्ति पार्टी, अपना दल के जिला अध्यक्षों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का संचाल एनडीए के संयोजक लोक दल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने किया। भाजपा की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित सहित एनडीए से जुड़े दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सेवा और समर्पण के लिये प्रेरणा है मोदी का जीवन

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संपूर्ण जीवन सेवा और समर्पण के लिए प्रेरणा है। सेवा पखवाड़ा में आमजन तक भाजपा एवं एनडीए की नीतियों और सेवाभाव का संदेश ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, जनसंपर्क और गरीबों की सेवा जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा भाजपा और एनडीए कार्यकर्ता मिलकर सेवा पखवाड़ा को जनआंदोलन का रूप देंगे। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक मंडल और बूथ स्तर तक कार्यकर्ता सक्रियता से इन कार्यक्रमों को सफल बनाएं। बैठक में उपस्थित एनडीए घटक दलों के नेताओं ने भी कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज सेवा का महापर्व है जिसमें सबको सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *