तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

0
82

निशंक न्यूज़ । कुशाग्र अवस्थी

चित्रकूट के मारकुंडी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बेटे की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रुप से घायल हो गई । ट्रक में फंस कर करीब 50 मीटर तक मां घिसटी गई । राहगीरों की सूचना पे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया ।

विस्तार से………

यह घटना मारकुंडी थाना से चंद कदम दूर काली मंदिर के पास हुई। छेरिया कोलान निवासी 45 वर्षीय मुन्ना कोल शनिवार की सुबह करीब आठ बजे 65 वर्षीय मां राजकलिया को बाइक में लेकर खेत जा रहा था। सामने से आए ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। मुन्ना ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि राजकलिया ट्रक में फंस गई। करीब 50 मीटर वह घसिटती चली गई। ग्रामीणों के दौड़ने पर चालक ट्रक छोड़ भाग गया। सूचना पे पहुंची पुलिस ने घायल राजकलिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर मे भर्ती कराया।

मामले पे पुलिस का क्या कहना

मारकुंडी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि ट्रक में महिला फंसी नहीं थी उसके पैर में फैक्टर हुआ है। लेकिन घटना स्थल के करीब दो किलोमीटर दूर चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।