निशंक न्यूज़ । कुशाग्र अवस्थी
चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। युवक बाइक से घर जा रहा था । राहगीरों की सूचना पे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को कब्जे में ले लिया । वही मामले की सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
क्या है पूरा मामला
नगर कोतवाली के कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास गीता क्लीनिक के पीछे रहने वाला 23 वर्षीय अमर शुक्ला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। अमर शनिवार की देर रात मोटरसाइकिल में बाजार से लौटकर घर जा रहा था। पंजाब नेशनल बैंक के चंद कदम पहले तेज रफ्तार ट्रक अमर को बाइक समेत रौंदता हुआ भाग गया। घर के पास घटना होने से परिवारिक लोग इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया। कर्वी कोतवाली पुलिस को जाम खुलवाने के लिए भारी मशक्कत करने पड़ी। इस दौरान हाइवे में जाम भी लग गया। बता दें अभी कुछ दिन ही पूर्व एलआईसी तिराहे में इसी तरह की घटना हुई थी, उसके बाद बस स्टैंड के पास शंकर ढाबा के सामने भी इसी तरह की घटना हुई थी जिसमें ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी, लेकिन शहर में होने वाली घटनाओं से प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में लोगों ने सवाल किया है जैसे ही रात होती है वैसे ही ट्रक शहर से स्पीड से गुजरते हैं। जिस कारण से दुर्घटनाएं होती हैं और इन दुर्घटनाओं का खामियाजा शहर की जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है। वही लोगों ने शहर में ट्रकों की गत नियंत्रण की मांग की है।
मामले पे पुलिस का क्या कहना
कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि चालक फरार है । चालक की तलाश की जा रही है ।