कानपुर, निशंक न्यूज नेटवर्क
कल्याणपुर के आवास विकास में डाक्टर के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। लाखों का माल समेटने के साथ ही चोर बाथरुम और किचन की टोटियां तक उखाड़कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है।
पीपीएम हॉस्पिटल में काम करने वाले चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ सर्वजीत सिंह का मकान आवास विकास-1 में है और पत्नी-बेटी के साथ रहते थे। रामा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 24 वर्षीय उनके बेटे शिवम की डेंगू से मौत हो गई थी। पिछले 6 माह पहले वह परिवार के साथ नवाबगंज के एक अपार्टमेंट में रहने चले गए थे। उनका आवास विकास स्थित मकान बंद पड़ा था। बुधवार रात वह अपने मकान पर आए तो चोरी की जानकारी हुई।
शातिर चोर मेन गेट की जाली से घर के अंदर घुसे थे और सीसीटीवी कैमरे के सभी तार काट दिए। इसके बाद सभी कमरों में रखा कीमती सामान उठा ले गए। डॉ सर्वजीत ने बताया कि अलमारियों में रखे बेटे के दो लैपटॉप, मोबाइल फोन, सोने की चेन व अंगूठी, कीमती घड़ियां और कुछ नकदी भी चोरी कर ले गए। घर के बाथरुम व किचन से महंगी टोटियां तक उखाड़ ले गए।
डॉक्टर सर्वजीत ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी तो घर आई पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। चोरों ने घटना को बड़े आराम से अंजाम दिया। डॉ सर्वजीत ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले आए थे तब सब ठीक था। चोरों के पैर के निशान मेन गेट के पास मिले हैं। चोरी गए सामान की सूची तैयारी करके पुलिस को दी है। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराकर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।